Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल Bihar Crime News : इंसाफ की आस टूटने से मां ने दी जान, इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत की जांच न होने का दर्द बना वजह Motihari robbery : किराना दुकान में हथियारबंद बदमाशों की लूट, दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल रखकर 6 लाख ले उड़े Gold Heist : 1 करोड़ की सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, अपराधी ही बन गया शिकायतकर्ता; थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित Patna CO action : पटना में हज़ारों दाखिल-खारिज मामले अभी भी लंबित, CO को आज शाम तक का अल्टीमेटम; नहीं तो होगी कार्रवाई Jamui Railway Station : रेलवे स्टेशन पर वार्ड अटेंडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल, यात्रियों ने शराब के नशे में बदतमीजी का लगाया आरोप
25-Jan-2022 07:51 PM
DESK: एनटीपीसी और रेलवे की परीक्षा में धांधली को लेकर आक्रोशित छात्रों ने आज दूसरे दिन भी हंगामा और प्रदर्शन किया। रिजल्ट फिर से प्रकाशित किए जाने की मांग पर छात्र अड़े थे इस दौरान छात्रों ने रेलवे परिचालन को भी बाधित कर दिया। छात्रों के इस हंगामे को लेकर रेलवे ने कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है वही कुछ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।
दानापुर मंडल के नवादा, आरा और बक्सर स्टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वही कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।
प्रदर्शन के कारण कुछ और ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
आज दिनांक 25.01.2022 को दानापुर मंडल के नवादा, आरा और बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:
🔸 परिचालन रद्द की गई ट्रेन:-
1. दिनांक 25.01.2022 को 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ।
2. दिनांक 25.01.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ।
🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन:
1. 25.01.2022 को गया से खुलने वाली 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-किउल के रास्ते।
2. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 22670 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
3. 25.01.2022 को इसलामपुर से खुलने वाली 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
4. 24.01.2022 को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद-आसनसोल के रास्ते।
5. 24.01.2022 को इंदौर से खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-पटना के रास्ते।
🔸 पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:-
1. 25.01.2022 को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दानापुर से 15.55 बजे बदले 20.00 बजे खुलेगी ।
दानापुर मंडल के नवादा, बिहिया और आरा स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव:
🔸 परिचालन रद्द की गई ट्रेन:-
1. दिनांक 25.01.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा।
🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन:
1. 25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
2. 25.01.2022 को हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
3. 25.01.2022 को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
🔸 पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:-
1. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03280 पटना-किउल पैसेंजर स्पेशल पटना से 18.00 बजे बदले 21.00 बजे खुलेगी ।
2. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल पटना से 20.00 बजे बदले 21.30 बजे खुलेगी ।
3. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से 17.05 बजे बदले 19.00 बजे खुलेगी ।