PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’
22-Dec-2022 06:45 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार के नवनियुक्त DGP आरएस भट्टी ने बुधवार को क्राइम कंट्रोल करने का फॉर्मूला पुलिस अफसरों को दिया। उन्होंने कहा कि क्रिमिनल को दौड़ाओ नहीं तो वो आपको दौड़ाएगा..क्रिमिनल को दौड़ाइये तब ही बिहार में क्राइम कम होगा। यदि वह बैठा रहेगा तो खुरापात ही सोचेगा। डीजीपी के इन बात पर अमल होता दिख रहा है। बेगूसराय में विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की गयी। छपरा शराबकांड में हुई फजीहत के बाद एक्शन में आई बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब की खेप को बरामद किया।
मटिहानी थाना पुलिस ने रामपुर शिवाला टोल में डॉग स्क्वायर्ड की मदद से छापेमारी की और 60 लीटर देसी शराब बरामद किया। वहीं एक शराब तस्कर डोभर चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शंकरपुर बखड्डा, रामदीरी भवानंदपुर गांव में भी छापेमारी की गयी। तेघड़ा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अजगरबर गंगा घाट के किनारे छापेमारी की। जहां से करीब 200 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर गंगा घाट किनारे जमीन के नीचे छुपाकर रखे महुआ शराब को पुलिस ने नष्ट किया। तेघरा थाना पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मटिहानी थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायर्ड की की मदद से कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर ना सिर्फ शराब को बरामद किया जा रहा है बल्कि अवैध शराब को भी नष्ट किया जा रहा है। दरअसल बिहार में जहरीली शराब को लेकर लगातार पुलिस एक्टिंग मूड में दिख रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर महुआ शराब को नष्ट किया जा रहा है।
बता दें कि जिले में दो लोगों की कथित रुप से मौत को लेकर बीरपुर थाना पुलिस ने आज सहुरी बहियार में अर्ध निर्मित महुआ शराब को नष्ट किया। खेतों और घने जंगलों से पुलिस ने कंटेनर में महुआ शराब बनाने का सामान बरामद किया है। शराब को नष्ट किया गया है। सहुरी चोर के अलावे सहुरी इलाके में कंटेनर में छुपा कर रखी गई अर्ध निर्मित महुआ शराब को भी बरामद कर नष्ट किया है। वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार सहुरी इलाके में छापेमारी कर रही है।
वहीं समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव स्थित एक मुर्गी फॉर्म से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। एक ट्रक और पिकअप वैन में लदी करीब 200 कार्टन शराब को पुलिस ने जब्त किया है। हरियाणा निर्मित इस विदेशी शराब की कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है। इसे नगर निकाय चुनाव और न्यू ईयर में खपाने के लिए हरियाणा से समस्तीपुर लाया गया था।
वहीं गोपालगंज में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया है। बैकुंठपुर दियारा के सलेमपुर गांव में यह छापेमारी की गयी। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये। पुलिस धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी है।