ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद

‘किसी को मान मर्यादा देकर उसको अमर्यादित कर दें, यह उचित नहीं’ चंपई सोरेन का नाम लेकर मांझी ने कह दी दिल की बात

‘किसी को मान मर्यादा देकर उसको अमर्यादित कर दें, यह उचित नहीं’ चंपई सोरेन का नाम लेकर मांझी ने कह दी दिल की बात

19-Aug-2024 03:18 PM

By First Bihar

GAYA: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साथ छोड़ने के बाद इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। जिस तरह से चंपई सोरेन को सीएम की कुर्सी से हटाया गया उसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का दर्द छलक गया और उन्होंने अपने मन की बात कह दी। मांझी ने कहा कि किसी को सम्मान देकर उसे बेइज्जत करना गलत है और सियासत में इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए।


जीतनराम मांझी ने कहा कि चंपई सोरेन को जेएमएम से जो झटका दिया गया है उससे हमलोग भी दुखी हैं। ऐसा नहीं होता है कि किसी को इज्जत दिया जाए और फिर कान पकड़कर उसे निकाल दिया जाए और उनके साथ यही हुआ है। शायद चंपई सोरेन को यही सोचकर सीएम बनाया गया था कि वह कुछ करने वाले नहीं हैं, और जो मन में आएगा वह करेंगे। चंपई सोरेन सात महीना सीएम रहे और झारखंड में अच्छा काम करके दिखा दिए। 


उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के पदचिह्नों पर चल रहे थे और कही कुछ ऐसा नहीं लग रहा था कि वह इस तरह का कदम उठाएंगे। किसी को पद से हटाने की एक प्रक्रिया होती है, उस प्रक्रिया को अपनाना चाहिए था। हेमंत सोरेन कहते कि हमने आपको बनाया है और अब हम आ गए हैं, इस्तीफा दे दीजिए तो वह भी नहीं किया गया। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते हीं चंपई सोरेन के जितने कार्यक्रम थे, सभी को रद्द कर दिया गया। 


मांझी ने कहा कि उस वक्त हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री नहीं बने थे लेकिन पदाधिकारियों से कहकर चंपई सोरेन के कार्यक्रम को रद्द करा दिया और फिर विधायक दल की बैठक में बुलाकर जबरदस्ती उनसे इस्तीफा ले लिया गया। इसके बाद हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बन गए। ऐसा लगता है कि किसी को मान मर्यादा देकर उसको फिर अमर्यादित कर दें, यह कहीं से भी उचित नहीं है।


उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में चंपई सोरेन अगर कुछ बोलते हैं तो अब उनको तय करना है कि वह क्या कदम उठाएंगे लेकिन उनको पद से हटाने के लिए जिस प्रक्रिया को अपनाया गया वह पूरी तरह से गलत था। उससे हमलोग भी दुखी हैं और चाहते है कि सियासत में इस तरह का काम नहीं होना चाहिए।


बता दें कि इसी तरह अपनी सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा देकर जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद जब मांझी नीतीश कुमार के मन माफिक काम करने के बजाए खुद फैसले लेने लगे। जिसके बाद नीतीश कुमार के जबाव में मांझी को 19 फरवरी 2015 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। मांझी के दिल में वह दर्द आज भी बरकरार है और अक्सर उनका दर्द छलक जाता है।