ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

'कैमरा मैन फोकस करो ...', वर्दी पहन इंस्ट्राग्राम पर रील बना रही बिहार पुलिस की महिला दारोगा, SP ने दिए जांच के निर्देश

'कैमरा मैन फोकस करो ...', वर्दी पहन इंस्ट्राग्राम पर रील बना रही बिहार पुलिस की महिला दारोगा, SP ने दिए जांच के निर्देश

10-Oct-2023 12:30 PM

By First Bihar

MUNGER : इन दिनों लोगों के बीच सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने का एक ट्रेंड चला हुआ है। जिसमें आम लोगों के अलावे वर्दी धारी पुलिस अधिकारी भी शामिल हो गए हैं। आजतक सड़कों पर चलने के बाद मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में टहलने के दौरान मोबाइल में तरह-तरह का वीडियो बनाकर उसे रिल्स में कनवर्ट कर इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित तरह-तरह के सोशल मीडिया पर अपलोड कर फॉलोवर्स को खुश करने का एक नया ट्रेंड बना दिया गया है। जिसका क्रेज अब बर्दी धारियों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब सोशल मिडिया पर मुंगेर की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


दरअसल,  इन दिनों बरियारपुर थाना में पदस्थापित दरोगा पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर छाई है। रिल्स बनाने के शौकिन बरियारपुर थाना में पदास्थापित एसआई पूजा कुमारी के ऊपर काम से ज्यादा रिल्स बनाने की चिंता अत्यधिक रहती है। ये महिला पुलिस अधिकारी इंस्टाग्राम अपने ड्यूटी के दौरान पुलिस वर्दी के अलावा पेट्रोलिंग और ऑफिस समय में अपने मोबाइल से रिल्स बनाते हुए इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर तरह-तरह का वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। 


इन महिला पुलिस अधिकारियों के फॉलोअर्स भी इतने ज्यादा है कि कोई भी एक वीडियो अगर इंस्टाग्राम पर डालते हैं तो इन्हें मिलियन में व्यूज मिलता है और लोग तरह-तरह का कमेंट और फब्तियां भी लिखते हैं। जबकि इन महिला पुलिस अधिकारी का इंस्टाग्राम पर सात लाख से अधिक फॉलोवर्स है। वहीं वहां रिल्स बनाने वाले पुलिस अधिकारी के आगे सड़क पर वाहन जाम सहित थाना में लंबित पड़ा केस को ध्यान नहीं देकर रिल्स बनाने में शौकिन रहते हैं।


नक्सल प्रभावीत क्षेेत्र के ऋषिकुंउ सहित जंगली इलाका में भी गशति के दौरान एसआई महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने सहयोगी पुलिस जवान के हाथों में मोबाईल देकर जहां-तहां रिल्स बनावाकर उसे सोशल मीडिया पर डाला जाता है जो यह एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के लिए गैर कानुनी है।इतना ही नहीं अधिकारी अपनी पूरी दिनचर्या का वीडियो बनाकर डालती है जिससे पुलिस की गोपनीयता और अनुशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।वहीं मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि इस तरह की जानकारी मुझे भी मिली हैं।मामले की जांच की जाएगी और सत्यता पाने पर कारवाई की जाएगी।