Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP
29-Mar-2020 03:18 PM
PATNA : लॉकडाउन के बावजूद बिहारी मजदूरों का पलायन तेजी से जारी है। सीएम नीतीश कुमार की आपत्ति के बाद भी बिहारी मजदूरों को बसों से बिहार लाया जा रहा है। बिहार के बार्डर पर यूपी के कुशीनगर जिले में 33 बसों से बिहार के लोगों को लाया गया है। हालांकि बार्डर इलाकों को सील किया गया है, बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों को पहले आइसोलेशन सेंटर लाया जा रहा है।
बिहार के गोपालगंज के पड़ोसी जिले यूपी के कुशीनगर में 33 बसों से बिहार के लोगों को लाया गया है। जहां से ये लोग बिहार की ओर पैदल ही पहुंच रहे हैं। गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर जांच प्रकिया तेज कर दी गयी है। बिहार सरकार के द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि यूपी की सीमा से बिहार में घुसने वालों को पहले आइसोलेट किया जाए। सरकार के सीमा के जिलों में राहत कैंप बनाने की बात कही है।
इससे पहले शनिवार और रविवार की सुबह तक बिहार के गोपालगंज में 8 बसों के पहुंचने की सूचना है। बाहर से पहुंचे सभी यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। 14 दिनों के कोरेंटाइन के बाद ही इन लोगों के अपने घरों को भेजा जाएगा। आइसोलेशन के दौरान जिला प्रशासन इनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था देखेगा।
उधर केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने का निर्देश दिया है। केंद्र ने राज्यों को कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सभी इंतजाम किए जाएं, जहां वे मौजूद हैं। केंद्र ने कहा कि मजदूरों को वक्त पर वेतन दिया जाए। केंद्र ने कहा है कि अगर कोई छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने कहता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन के बाहर हजारों की तादाद में लोग बिहार-यूपी स्थित अपने गावों तक जाने के लिए पहुंच गये थे। वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी और लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था जिसके बाद सरकार ने बसों के जरिए लोगों को गंतव्य तक भेजा था। जिसमें बिहार के हजारों मजदूर भी शामिल हैं।