Muzaffarpur accident : दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत; दूसरा गंभीर घायल Bihar News: बिहार के इस मंडल कारा में DM-SP की छापेमारी से हड़कंप, मोबाइल और कैश बरामद; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल Bihar News: बिहार के इस मंडल कारा में DM-SP की छापेमारी से हड़कंप, मोबाइल और कैश बरामद; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल Bihar Politics: अकूत संपत्ति कहां से आई? पटना के महुआबाग में बन रही लालू प्रसाद की आलीशान हवेली पर BJP की पैनी नजर Bihar Politics: अकूत संपत्ति कहां से आई? पटना के महुआबाग में बन रही लालू प्रसाद की आलीशान हवेली पर BJP की पैनी नजर Bihar Police : फुल एक्शन मोड में बिहार पुलिस, आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान; इन लोगों की हो रही तलाश Bihar IAS officers : बिहार में बनी हुई IAS अधिकारियों की कमी, 2026 में बिप्रसे से 14 नए अधिकारी होंगे शामिल Bihar Crime News: ससुराल में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप deputy speaker bihar : स्पीकर बनने के बाद अब इस दिन होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव, प्रेम कुमार ने दी तारीख और समय प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर,पहले संबोधन में कहा -सभी विधायकों को देंगे समान अवसर, इन मुद्दों पर होगा ख़ास ध्यान
31-Aug-2020 09:21 AM
BHAGALPUR : भागलपुर के गोपालपुर थाने के अभिया गांव में बीएसएफ जवान की पत्नी और सिपाही के बेटे का शव बाथरूम से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध में यह डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नवगछिया के गोपालपुर थाने के अभिया गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी शिल्पी कुमारी और उनके ही पड़ोस में रहने वाले बिहार पुलिस कर्मी के प्रमोद मंडल के बेटे राहुल कुमार का शव शिल्पी कुमारी के घर के बाथरूम से बरामद किया गया है. शव देखने से यह प्रतीत होता है कि महिला की हत्या शौचालय में की गई है, जबकि युवक की हत्या कहीं आसपास करने के बाद शौचालय में ही रख दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर नवगछिया की एसपी पुलिस बल के सहित पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गईं है. चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस और मृतक के परिजन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शिल्पी का पति बीएसएफ जवान सुबोध मंडल गुजरात में पदस्थापित है. अभी भी वह अपनी ड्यूटी पर ही है. गांव में उसकी पत्नी शिल्पी बच्चे और उसके माता-पिता रहते हैं. वहीं मृतक राहुल के पिता प्रमोद मंडल बांका जिला पुलिस बल में कार्यरत हैं. राहुल ने भी बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और इन दिनों गांव में ही रहकर शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतका शिल्पी के ससुर ने बताया कि सुबह जागने के बाद जब उनकी पत्नी बाथरुम में गई तो गेट अंदर से बंद था. इसकी सूचना उन्होंने पड़ोसियों को दी. जिसके बाद बाथरूम का गेट तोड़ा गया तो दोनों का शव अंदर पड़ा था, वही मौके से पुलिस ने एक कट्टा भी बरामद किया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था.