मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें... Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति पटना में 'सरकार' की हत्या की थी तैयारी, STF ने वक्त रहते पूरा खेल खराब किया...शूटर धराए, हथियारों का जखीरा जब्त Bihar News: बिहार में एक ही परिवार की दो लड़कियों की डूबने से मौत, गंगा में स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में एक ही परिवार की दो लड़कियों की डूबने से मौत, गंगा में स्नान के दौरान हुआ हादसा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वालों को मिलेगा 25,000 रुपये का इनाम, केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना' लागू Bihar Politics: ‘बिहार में कहां से आए बांग्लादेशी? पहले अपने गिरेबान नें झांके सरकार’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘बिहार में कहां से आए बांग्लादेशी? पहले अपने गिरेबान नें झांके सरकार’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला
24-Dec-2023 07:00 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। दूसरे दिन BPSC ने TRE 2.0 के क्लास 6 से 8 और 9वीं-10वीं कक्षा के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। क्लास 6-8 में कुल 10,874 अभ्यर्थी जबकि क्लास 9वीं-0वीं के लिए 6,968 अभ्यर्थी पास हुए हैं। क्लास 6 से 8 के रिजल्ट में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि उर्दू विषय में कुल 1,551, इंग्लिश में 4,238 और संस्कृत विषय में कुल 1,634 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
वहीं, क्लास 6 से 8 में मैथ्स और साइंस विषय के रिजल्ट को संशोधित करते हुए शनिवार को दोबारा जारी किया गया। इसमें 11 हजार 348 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को क्लास 6 से 8 में इस विषय में 11 हजार 359 अभ्यर्थी सफल घोषित किया गया था। इसके साथ ही 8 दिसंबर को आयोजित परीक्षाओं के आधार पर संस्कृत विषय में कुल 1,672 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। हिंदी विषय में 4,653, ललित कला में 276, म्यूजिक में 261 और अरबी विषय में 106 अभ्यर्थियों को पास किया गया है।
इसके साथ ही दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी और लगातार चलेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तिथिवार दिशा-निर्देश जारी किया है। दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार पदों पर परीक्षा हुई है। तय तिथि के अनुसार आवंटित जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित होना अभ्यर्थी सुनिश्चित करेंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसिलिंग की तिथि से अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता आयोग द्वारा मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है। इसलिए अनुशंसित अभ्यर्थी कोई हड़बड़ी और आपाधापी ना करें।
मालूम हो कि, मिडिल स्कूल के बाद कक्षा 11 व 12 और कक्षा 9 व 10 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा। सबसे अंत में कक्षा पहली से पांचवीं तक यानी प्रारंभिक शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा। पहली से 12वीं कक्षा तक के अलग-अलग कोटि के शिक्षकों के रिजल्ट जारी होने में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है।
उधर, पहले चरण में 1.20 लाख चयनित शिक्षकों के बीच जिस तरह 2 नवंबर को सामूहिक निुयक्ति पत्र वितरण किया गया था, उसी तरह दूसरे चरण में भी चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी में सामूहिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। बीपीएससी ने 4 नवंबर को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की वैकेंसी जारी कर 25 नवंबर तक आवेदन मांगा था। 7 से 15 दिसंबर तक परीक्षा ली गई थी।