ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त

BPSC पेपर लीक के खिलाफ JAP ने किया प्रदर्शन, सरकार और चेयरमैन का फूंका पुतला

BPSC पेपर लीक के खिलाफ JAP ने किया प्रदर्शन, सरकार और चेयरमैन का फूंका पुतला

09-May-2022 06:04 PM

PATNA: 67वीं BPSC PT प्रश्न पत्र लीक मामले के खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद ने बीपीएससी चेयरमैन का पुतला फूंका। पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने छात्रों से माफी मांगने और पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग सरकार और बीपीएससी से की।


इस मौके पर युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि दिन रात एक कर पढ़ाई करने वालों युवाओं के लिए पेपर लीक की घटना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तकरीबन 6 लाख अभ्यर्थियों के परिश्रम पर प्रशासनिक और सरकारी तंत्र की नाकामी ने पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा बिना पेपर लीक और बिना भ्रष्टाचार के संपन्न नहीं होता है।


दानवीर ने कहा कि बिहार की तमाम संस्थाएं प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का कारखाना बन गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तो वेकैंसी नहीं निकलती, वेकैंसी निकले तो परीक्षा समय पर नहीं, और परीक्षा होगी तो पेपर लीक। आखिर कब तक युवाओं के हक को रद्द करेगी ये सरकारें। युवा साथी ऐसे में क्या करें ? वो रात दिन पढ़ाई करता है।


मां-बाप एक एक पैसे को जोड़कर अपने बच्चों को देते हैं । बच्चा एक टाइम खाना खाता है। किराए पर रहता है।  अपने परिवार घर से दूर रहकर पढ़ाई करता है। सालों तैयारी करता है । फिर वैकेंसी आती है और पेपर लीक हो जाता है। परीक्षा रद्द भविष्य खत्म, युवा हताश। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान में भ्रष्ट चेयरमैन का बोलबाला तो है ही BPSC का चेयरमैन भी वैसा ही भ्रष्ट निकला। ऐसे में छात्र करे तो किस पर भरोसा करे। 


उन्होंने कहा कि ये पेपर नहीं, जिंदगी लीक हो रही है। सपने और मेहनत लीक हो रहे हैं। समय लीक हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई में लगी मां-बाप के खून-पसीने और मेहनत की कमाई लीक हो रही है। दानू दानवीन ने कहा कि सड़ी हुई सरकार और गली हुए सिस्टम के प्रति लोगों का भरोसा लीक हो रहा है। न्यायपालिका से न्याय की उम्मीद लीक हो रही है। इसलिए आज हम खुली चनौती देते हैं कि सरकार और सिस्टम की औकात है तो इन प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराने वाले बड़े अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई कर के दिखाए।


दानवीर ने कहा कि हिम्मत है तो मगरमच्छों और बड़ी मछलियों पर शिकंजा कस के दिखाएं। तभी हजार किलोमीटर दूर यात्रा कर के रातभर स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले अभ्यर्थियों और परीक्षार्थियों को न्याय मिलेगा। हम इस मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस की निगरानी में जांच की मांग करते हैं और जो भी दोषी हों ऊपर से नीचे तक उन पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। इस पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के हजारों युवा, छात्र और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने तत्काल BPSC के चेयरमैन समेत अन्य लोगों की बर्खास्तगी की मांग की।