मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
28-Oct-2023 02:58 PM
By mritunjay
ARWAL: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों मना है इसके बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। शराब का अवैध कारोबार लोग करते हैं और पकड़ाने के बाद जेल चले जाते हैं फिर जेल से छूटकर इसी धंधे में फिर से लग जाते हैं।
ऐसा लगता है कि इन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है। यही कारण है कि आए दिन अवैध शराब के धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं इसी क्रम में अरवल में 480 बोतल विदेशी शराब की खेप के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है जो गाड़ी की डिक्की में छिपाकर 20 कार्टन विदेशी शराब ले जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धड़ दबोचा।
अरवल एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फुलचंद्र यादव, सहायक थानाध्यक्ष शमशेर सहित पुलिस टीम ने एनएच-139 पर नंदनी होटल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया था। इसी क्रम में एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी कार से शराब की खेप बरामद की गयी। गाड़ी झारखंड नंबर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH10/5566 है जो औरंगाबाद की ओर जा रही थी। मारुति के ड्राइवर को गाड़ी का रोकने का इशारा जब पुलिस ने किया तब वह बिना रुके वहां से तेजी से भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे कलेर बाजार तिरमुहानी के पास पकड़ लिया।
गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा। उसकी पहचान बोकारो के बारा थाना सेक्टर 12 निवासी शिवदानी सिंह के 35 वर्षीय बेटे प्रेम कुमार के रूप में हुई है। वह झारखंड का ही रहने वाला है और वही से शराब की खेप लेकर औरंगाबाद की ओर जा रहा था तभी वाहन जांच के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने जब गाड़ी के डिक्की को खोला तो देखकर वो भी हैरान रह गये। डिक्की से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। 480 बोलत में कुल 180 रॉयल स्टेग कंपनी की शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जिसके बाद उसे जेल भेजा दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।