ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी Bihar News: शिक्षा के लिए कर्ज लेने में पटना के विद्यार्थी अव्वल, यह जिला सबसे पीछे Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी इन 17 जिलों में तबाही, IMD ने चेताया Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली

बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे RJD विधायक, तेजस्वी की बढ़ी चिंता, चुनाव में ही बदला था पाला

बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे RJD विधायक, तेजस्वी की बढ़ी चिंता, चुनाव में ही बदला था पाला

16-Aug-2021 12:44 PM

PATNA : भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में राजद के विधायक को देखकर सभी लोग दंग रह गए. वाकई यह हैरानी की बात है कि भाजपा के कार्यक्रम में आरजेडी विधायक का क्या काम. लेकिन यह सच है. बिलकुल वैसा ही सच, जैसे कि कल आरा में कांग्रेस के कार्यक्रम में जेडीयू के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ़ सेठ जी पहुंच गए थे. जाहिर है. ये दोनों राजनीतिक घटनाएं तेजस्वी यादव का टेंशन बढ़ा सकती हैं.


दरअसल यह वाकया मधेपुरा का है. यहां  75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी के कार्यक्रम में तेजस्वी के विधायक चंद्रहास चौपाल पहुंच गए. विधायक को देखकर सब लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने यहां तिरंगा फहराया. लेकिन सब की निगाहें राजद के विधायक चंद्रहास चौपाल पर टिक गईं क्योंकि वे भी इसी कार्यक्रम में मौजूद थे.


इस वाकये के बाद जब विधायक चंद्रहास चौपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पास से ही गुजर रहा था, तो कुछ पुराने राजनीतिक साथी मिल गए थे. पुराने साथियों के बुलाने पर मैं वहां चला गया था. गौरतलब हो कि ये वही चंद्रहास चौपाल हैं, जिन्होंने पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी से पाला बदलकर राजद का दामन थाम लिया था.


अपने क्षेत्र में काफी कद्दावर माने जाने वाले चंद्रहास चौपाल ने विधानसभा चुनाव में बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री और जदयू के विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव को धूल चटाया था. आपको बता दें कि यह पहला मौक़ा नहीं है, जब चंद्रहास चौपाल बीजेपी के इतने करीब दिखे हैं. इससे पहले भी जब भाजपा नेता और राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट से जुड़े कामेश्वर चौपाल पटना आ रहे थे. तब भी चंद्रहास चौपाल पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे.


उधर दूसरी ओर कल आरा में जिला कांग्रेस दफ्तर में आय़ोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जेडीयू के विधान पार्षद मुख्य अतिथि बन कर पहुंच गये थे. दरअसल भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आय़ोजित किया गया था. इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें जेडीयू के नेता राधाचरण साह उर्फ राधाचरण सेठ झंडे की सलामी लेते दिख रहे हैं. वहां मौजूद एक कांग्रेस नेता ने बताया कि राधाचरण सेठ को मुख्य अतिथि के तौर पर वहां बुलाया गया था.


गौरतलब हो कि राधाचरण सेठ स्थानीय निकाय कोटे से विधानपार्षद रहे हैं. हालांकि पिछला चुनाव में वे आऱजेडी से जीते थे लेकिन बाद में दल बदल कर जेडीयू में शामिल हो गये. वे जेडीयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे नेता का कांग्रेस दफ्तर में झंडोत्तोलन में मुख्य अतिथि बन कर जाना कई तरह की अटकलों को जन्म दे गया.