ED Corruption: ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बनाएं आय से दोगुना अधिक संपत्ति, CBI ने की कार्रवाई Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस Bihar News: “हम बाइक नहीं छोड़ेंगे… शाम में बड़ा बाबू 5000 मांगेंगे तो कहां से देंगे?" घूस मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई IAS Niranjan Das: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी निरंजन दास समेत कई गिरफ्तार बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी
25-Nov-2024 02:46 PM
By First Bihar
GAYA: बेलागंज विधानसभा सीट से एनडीए की जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी का इजहार करना और एक व्यक्ति के बर्थडे पार्टी में चिराग पासवान का गाना बजाना पासवान समाज के एक परिवार को महंगा पड़ गया। यादव समाज के लोगों ने पासवान समाज के लोगों की पिटाई कर दी। घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला गया की चंदौती थाना क्षेत्र के देगुना गांव की है जहां इस घटना से पासवान समाज के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि एक घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस मौके पर लोग बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी का इजहार किया। बर्थडे पार्टी में चिराग पासवान से जुड़ा गाना बजाया जा रहा था। इस गाने पर पासवान समाज के लोग डांस कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले यादव समाज से जुड़े कुछ लोग बर्थडे पार्टी में आ पहुंचे और चिराग पासवान वाला गाना बजाने से मना करने लगे। जब पासवान समाज के लोगों ने चिराग पासवान वाला गाना बजाने से मना किया तब यादव समाज से जुड़े लोगों ने घर में घुसकर पासवान जाति के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी।
इस दौरान घर के चार सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों का इलाज के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस मामले में चंदौती थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें यादव समाज से दो और पासवान जाति से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती मुरारी पासवान ने बताया कि 23 नवंबर की रात उनके घर के छत पर बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी। उसी दिन बेलागंज उपचुनाव का रिजल्ट आया था। बेलागंज से एनडीए की जीत हुई थी जिसे लेकर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे और चिराग पासवान से जुड़ा गाना बजा रहे थे तभी पास में रहने वाले यादव समाज के लोग अचानक बर्थडे पार्टी में आ धमके और गाना बजाने से मना करने लगे।
जब हमलोगों ने गाना बजाना बंद नहीं किया तो वे लोग घर पर चढ़कर गली-गलौज करने लगे और परिवारवालों की पिटाई करने लगे। इस दौरान यादव समाज के लोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। उनका इलाज मगध मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है। इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। हमला करने वालों में तारकेश्वर यादव, जमुना यादव, कृष्ण यादव, जितेंद्र यादव, शैलेश यादव, बबलू यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने पासवान समाज के लोगों की पिटाई कर दी।
बता दें की बेलागंज विधानसभा से 34 सालों से आरजेडी का कब्जा रहा है। ऐसे में पहली बार यादव समाज से ही मनोरमा देवी को जदयू से टिकट मिला और वह भारी मतों से विजय हुईं। कहीं ना कहीं दूसरे पक्ष के यादव समाज से काफी नाराज हैं और यही वजह हुई की राजद की हार के बाद दूसरे पक्ष के द्वारा जीत का जश्न मानने को लेकर यह घटना हुई है।
वही चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है। बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट घटना हुई है। दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।