ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

विधानसभा में जाने से विपक्षी विधायकों को लगता है डर, तेजस्वी ने स्पीकर विजय सिन्हा को लिखा लेटर

विधानसभा में जाने से विपक्षी विधायकों को लगता है डर, तेजस्वी ने स्पीकर विजय सिन्हा को लिखा लेटर

14-Jul-2021 02:30 PM

PATNA : 26 जुलाई से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है. लेकिन बजट सत्र में शामिल होने के सवाल पर विपक्ष के विधायक के डरे हुए हैं. यह कहना है बिहार नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट के मसले को लेकर स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र लिखा है. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ हुई मारपीट के मसले को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिखा है. तेजस्वी यादव स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट करने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्र के माध्यम से कई सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने पूछा है कि विधानसभा परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल किसके आदेश से पहुंचा था. अवैध तरीके से आए हुए पुलिसकर्मियों को विधायकों पर अत्यधिक बल प्रयोग करते हुए लात-जूतों से मारने और जानवरों की तरह उठाकर फेंकने सहित जानलेवा हमला करने का आदेश किसने दिया था. तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आखिर महिला विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार, बाल खींच कर मारने-घसीटने समेत अन्य तरीके से यातना देने का आदेश किसने दिया था. 



तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि वह मानसून सत्र के पहले यह सुनिश्चित करें कि विधायकों के साथ मारपीट करने वाले दोषी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई हो अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष के विधायक विधानसभा जाने में खुद को असहाय पा रहे हैं. विधायकों को यह डर सता रहा है कि लोकतंत्र के मंदिर में आखिर उनकी सुरक्षा कैसे होगी तस्वीरें स्पीकर से यह मांग की है कि हम लोगों को सुरक्षा की गारंटी दी जाए. तभी विधानसभा के सत्र में शामिल हो पाएंगे. 


तेजस्वी ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा अध्यक्ष के रहते इस तरह की घटना दोबारा सदन में नहीं होगी. लेकिन 23 मार्च को हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों पर जो कार्यवाही की गई है. उसे माननीय सदस्य जानना चाहते हैं. तेजस्वी यादव के इस लेटर से राजनीति गरमाने की उम्मीद है. बिहार में 26 जुलाई से सदन का सत्र शुरू होना है. मानसून सत्र की बैठक के ठीक पहले तेजस्वी का यह पत्र अपने आप में एक बार फिर विधायकों से मारपीट करने के मामले को गर्म आएगा.