ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IAS officers : बिहार में बनी हुई IAS अधिकारियों की कमी, 2026 में बिप्रसे से 14 नए अधिकारी होंगे शामिल Bihar Crime News: ससुराल में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप deputy speaker bihar : स्पीकर बनने के बाद अब इस दिन होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव, प्रेम कुमार ने दी तारीख और समय प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर,पहले संबोधन में कहा -सभी विधायकों को देंगे समान अवसर, इन मुद्दों पर होगा ख़ास ध्यान Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को टोका,कहा - ए खड़ा हो न जी, इनको प्रणाम करो ....; Bihar Assembly Speaker : प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के स्पीकर, निर्विरोध चुने गए BJP विधायक शपथ लेने की जगह कविता पढने लगे BJP विधायक विनय बिहारी ,स्पीकर ने टोका तो कहा - गाना गाकर ही विधायक बना हूँ .... Prem Kumar Biography : बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बनें प्रेम कुमार, जानिए कैसे साधारण परिवार से शुरू हुई लंबी राजनीतिक यात्रा Vijay Chaudhary Statement : संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा– “गृह विभाग की सुर्खियां छोड़िए, वित्त और वाणिज्य भी हमारे पास है” Winter Session Bihar : बिहार विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, शपथ ग्रहण से लेकर स्पीकर चुनाव तक हलचल तेज

आचार संहिता लागू होते ही बिहार में 7 मर्डर, JDU नेता, रिटायर्ड दारोगा, पत्रकार और पुलिसवाले के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

आचार संहिता लागू होते ही बिहार में 7 मर्डर, JDU नेता, रिटायर्ड दारोगा, पत्रकार और पुलिसवाले के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

29-Sep-2020 05:16 PM

By Ajay Deep Chouhan

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन सूबे के अंदर अपराधियों ने सुशासन बाबू की पुलिस के नाक में दम कर रखा है. बिहार में चुनाव से ठीक पहले अपराधी एक बार फिर से बेलगाम होते दिखा रहे हैं. चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद राज्य में आचार संहिता लागू होते ही अपराधियों ने 7 लोगों का मर्डर कर दिया है. आरा, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, नवादा और सुपौल जिले में जेडीयू नेता, रिटायर्ड दारोगा, एक महिला, ठेकेदार, पत्रकार और पुलिसवाले के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी.


25 सितंबर को निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आरा में 2, सीवान में 2, समस्तीपुर में एक, नवादा में एक और सुपौल में एक महिला की हत्या हो गई. आरा में जेडीयू नेता और गोपालगंज में पत्रकार को भी गोली मारी गई है, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद भी हत्या की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. सबसे ज्यादा भोजपुर और सीवान पुलिस की कार्यशैली पर उंगलियां उठ रही हैं. क्योंकि इन दोनों जिलों में कुछ ही घंटे में दो-दो हत्याएं हुईं.


समस्तीपुर शहर के सबसे रिहायशी इलाके नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने घर के दरवाजे पर बैठे समस्तीपुर मंडल कारा में तैनात बिहार पुलिस की महिला कांस्टेबल के पुत्र को अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कई गोलियां मार दी, जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई. युवक की पहचान समस्तीपुर मंडल कारा में पदस्थापित बिहार पुलिस की महिला कांस्टेबल सुबोध चौधरी के पुत्र रिंकू चौधरी के रूप में की गई है. मृतक रिंकू चौधरी ठेकेदारी का भी काम करते थे. मौके से पुलिस ने करीब 8 से 10 खोखा भी बरामद किया है. सदर डीएसपी रितेश कुमार और नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं और अपराधियों के भागने वाले रास्ते की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है.


सीवान जिले में अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ दरारी सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा कि मुखिया के चुनाव से संबंधित पुरानी अदावत में सुनील सिंह को गोली मार दी गई. नेरुआ गांव के रहने वाले बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह सीवान से महाराजगंज अपनी बुलेट बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान करसौत पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे मुखिया की मौत हो गई.


सीवान जिले में ही नौतन थाना इलाके के अगौता गांव के रहने वाले रिटायर्ड SI गोरख प्रसाद की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के अगौता गांव के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मुलाकात कर अपनी गाड़ी बोलेरो से वापस लौट रहे थे. भठही गांव के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो से बोलेरो को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर बेखौफ अपराधियों ने पहले उनसे लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर गोरख प्रसाद को गोली मार दी.


रविवार को भोजपुर जिले के नवादा थाना इलाके जगदेवनगर मुहल्ला में जदयू नेता प्रिस सिंह बजरंगी एवं उनके साथी प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह की मौत हो गई. जबकि युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव व सासाराम विधनसभा प्रभारी प्रिंस सिंह बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज पटना के एक निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. मृतक प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह के पिता रिटायर्ड दारोगा सीताराम सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.


इस घटना के अगले ही दिन सोमवार को भोजपुर जिले के ही कोईलवर थाना इलाके की है. जहां दुरजनचक गांव में की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस विवाद में दो लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है, जबकि जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. भोजपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 14 में एक महिला की डायन बताकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के समय महिला सो रही थी और इसे गांव के ही कुछ लोगों ने अंजाम दिया. कर्णपट्टी निवासी जागेश्वर मेहता की पत्नी रेणु देवी (46) रात में आंगन में सोई हुई थी. इस दौरान महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर पड़ोस के चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.


नवादा के राजौली थाना स्थित बरवा गांव में शराब माफियाओं ने एक शख्स की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाकर आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा कि गांव के ही सत्येंद्र रविदास रविवार सुबह में जंगल से लकड़ी लाने गया था. शराब माफियाओं ने सतेंद्र रविदास को इस कदर पीट दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.