BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा
11-Oct-2021 05:49 PM
PATNA : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 28 सितंबर को बिगुल फूंका. एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार का दिन स्क्रूटनी के लिए तय किया गया था. निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद उपयुक्त प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया गया है. इस खबर में नीचे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है.
सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान से 9 जबकि मुंगेर के तारापुर सीट से 12 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन किया है. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. कुशेश्वरस्थान से चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार अंजू देवी और तारापुर सीट से निर्दलीय कैंडिडेट अंशु कुमारी ताल ठोंक रही हैं.
इन दोनों सीटों पर कुल 9 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए हैं. कुशेश्वरस्थान से चार और तारापुर सीट से पांच निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कुशेश्वरस्थान से राजद ने गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को टिकट दिया है. जबकि सत्ताधारी जेडीयू ने कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी को चुनावी मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि अमन भूषण हजारी जेडीयू के पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे हैं, जिनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. तारापुर से जेडीयू ने राजीव कुमार सिंह को टिकट दिया है.
इनके अलावा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अतिरेक कुमार और समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था कुशेश्वरस्थान से चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किया है. यहां कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र, लोजपा (रामविलास) के कुमार चंदन, दी प्लूरल्स पार्टी के वशिष्ठ नारायण, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी और बिहार जस्टिस पार्टी के मो. जसीम ने नामांकन किया है. इन उम्मीदवारों के साथ-साथ पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.