ब्रेकिंग न्यूज़

India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

बिहार: आंधी-तूफान के कारण गंगा में डूबा क्रेन मशीन, पुल निर्माण कंपनी को लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल

 बिहार: आंधी-तूफान के कारण गंगा में डूबा क्रेन मशीन, पुल निर्माण कंपनी को लाखों का नुकसान, वीडियो वायरल

02-Jun-2021 09:20 AM

By JITENDRA

BEGUSARAI: गंगा नदी में एक क्रेन मशीन के डूबने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सिमरिया मेें गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल निर्माण का काम चल रहा है। मंगलवार की देर शाम आए तेज तूफान और बारिश की वजह से मैकेनिकल क्रेन और जेटी डूबकर बह गया। जिससे गंगा नदी के बीच बन रहे पीलर संख्या 13A का काम रोक दिया गया है। इससे पुल निर्माण कंपनी को करीब 30 लाख रुपये से अधििक का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल भी पानी अधिक होने के कारण पीलर संख्या 13 बह गया था।


इस पुल का निर्माण औटा से लेकर सिमरिया तक किया जा रहा है। कुल 18 पिलर के साथ 8.15 किलोमीटर के इस पुल में 9 पिलर का निर्माण गंगा नदी में किया जा रहा है। इसके ऊपर 1.865 किलोमीटर का नदी पुल होगा। 34 मीटर चौड़े इस ब्रिज से एक साथ 6 गाड़ियों का आवागमन हो पाएगा। साथ ही 8.15 किलोमीटर लंबे इस पुल में तीन ROB बनाए जाएंगे। 


इसमें पहला मोकामा-लखीसराय रेलखंड सहित सड़क पर, दूसरा राजेन्द्र पुल-डुमरा टाल रेलखंड और तीसर नए रेलवे लाइन पर जिसके लिए गंगा पर नया ब्रिज बनाया जाना है। 1150 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल को मजबूती देने के लिए युद्धस्तर पर अलग-अलग तकनीक से कार्य किया जा रहा है। बेगूसराय में सिमरिया गंगा घाट में पुल निर्माण के दौरान एक क्रेन मशीन के डूबने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


मंगलवार की देर शाम तेज हवा में पुल का पाया नंबर 13 के निर्माण कार्य में लगा क्रैन जेट समेत गंगा नदी में देखते-देखते डूब गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि तेज हवा के साथ धीरे-धीरे ज़ेटी पर लोड क्रैन नदी में डूब रहा है। इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिमरिया में सिक्स लेन पुल का निर्माण करीब साढे ग्यारह सौ करोड़ की लागत से किया जा रहा है।