Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग सिवान में सड़क किनारे मिलीं VVPAT पर्चियां, मनोज झा बोले..दिल बहलाने को ही सही...एक स्पष्टीकरण तो बनता है ना? बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण की वोटिंग कल, अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील झारखंड के Netaji Subhash Medical College Adityapur में शुरू हुई मेडिकल की पढ़ाई, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कम खर्च में बेहतर इलाज Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Bihar Traffic News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ परिवहन विभाग, तीन चालान बकाया रखने पर रद्द होगा वाहन रजिस्ट्रेशन
30-Jun-2021 04:44 PM
By Ajay Deep Chouhan
PATNA : अपनी कारगुजारियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बिहार सरकार एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. दरअसल सरकार का एक अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है. सरकार ने एक मृतक कृषि पदाधिकारी का तबादला कर दिया है. दो महीना पहले कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से जिसकी मौत हो चुकी है. कृषि विभाग ने पटना में पोस्टेड रहे अधिकारी का तबादला भोजपुर जिले में किया है, जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
बिहार सरकार ने पटना जिले के नौबतपुर में पदस्थापित रहे दिवंगत कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा का तबादला भोजपुर जिले के चौगाई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में किया है. आपको बता दें कि मूल रूप से नवादा के रहने वाले अरुण कुमार शर्मा का निधन दो महीना पहले हो चुका है. कोरोना की दूसरी लहर में 27 अप्रैल को इनकी मौत हुई थी. नौबतपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा का इलाज राजधानी पटना स्थित जक्कनपुर के श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल में चल रहा था.
56 साल के अरुण कुमार शर्मा की मूल रुप से नवादा के मूल निवासी थे. नवादा जिले के लाल बीघा निवासी में अरुण कुमार शर्मा का घर है लेकिन वे नवादा के नवीन नगर मोहल्ला स्थित अपने आवास में रह रहे थे. पिछले 3 सालों से अरुण कुमार शर्मा नौबतपुर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. निधन से दो दिन पहले अरुण शर्मा की तबीयत खराब हुई थी और उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था. पटना में इलाज के दौरान ही उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और कोरोना महामारी से संक्रमित होने के कारण 27 अप्रैल को दोपहर में करीब 2 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
अरुण सिंह के निधन के बाद नौबतपुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने जानकारी दी थी कि कोरोना की दूसरी लहर में जब तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा था. तब बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पटना के सब्जी बाग इलाके में नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. बीडीओ नीरज आनंद के मुताबिक उनकी तभीयात अरुण शर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो हो रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल घट कर 70 पर आ गया था. जिसके बाद परिजनों ने जक्कनपुर के श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया था.

आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों तबादले का दौर जारी है. सरकार विभिन्न विभागों में अधिकारियों का स्थानांतरण कर रही है. गुरूवार को कृषि विभाग में भी अफसरों का ट्रांसफर किया गया. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस विभाग में 155 कृषि पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी और इनके समकक्ष कर्मियों का तबादला किया गया.
इस तबादले की लिस्ट में 15वें नंबर पर पटना जिले के नौबतपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रहे अरुण कुमार शर्मा का भी नाम है, जिनका निधन हो चुका है. उनकी मौत हो जाने के बावजूद भी सरकार की ओर से उनका तबादला भोजपुर जिले के चौगाई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में कर दिया गया. हालांकि सरकार ने अब अपनी भूल सुधार ली है. सरकार की ओर से अधिसूचना संख्या 2489 में गलती का सुधार करते हुए दिवंगत अधिकारी अरुण शर्मा के तबादले के निर्णय को हटाने का आदेश दिया गया है.