जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी
09-Feb-2022 03:48 PM
BAGHA : राशन के लिए दो या उससे अधिक राशन कार्ड धारकों पर अब कार्रवाई होगी. बिहार सरकार ने अब अल्टीमेटम दे दिया है. दो या उससे अधिक प्रदेशों का राशनकार्ड बनवाकर राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रशासनिक स्तर पर हफ्ते भर की मोहलत दी गई है. इस अवधि में उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की उपभोक्ता सूची से अपना नाम कटवाकर इसका साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा.
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उन्हें बिहार में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ नहीं लेना है. इसके साथ ही संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड रद कर दिया जाएगा. फिर उन्हें राशन नहीं मिल पायेगा.
उल्लेखनीय है कि बगहा अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों को मिलाकर ऐसे 11586 उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं. इन उपभोक्ताओं का आधारकार्ड जब राशनकार्ड से लिंक हो गया तो यह गड़बड़ी सामने आई कि वे दो या उससे अधिक राज्यों का राशनकार्ड बनवाकर दोहरा लाभ उठा रहे हैं.
सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची अनुमंडल प्रशासन को उपलब्ध कराते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. आदेश के आलोक में सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया. जिसका जवाब सात से 10 फरवरी के बीच अपने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में देना है. जवाब नहीं देने की स्थिति में भी उन्हें अयोग्य मानते हुए उनका नाम हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.
दूसरे प्रदेशों में जिन परिवारों ने अपनी बेटियों की शादी की है, उनके राशनकार्ड पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है. ऐसे उपभोक्ताओं को भी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नोटिस भेजा गया है. दरअसल, परिवार के राशनकार्ड में सभी सदस्यों का नाम और आधारकार्ड अंकित किया गया है. इस क्रम में शादी के पूर्व बेटियों का नाम व आधारकार्ड नंबर भी राशनकार्ड से अंकित कर दिया गया. इसके बाद जब बेटियां ब्याह के बाद अपने ससुराल गई तो ससुराल पक्ष के राशनकार्ड में उनका नाम और आधारकार्ड नंबर अंकित हो गया.