ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका गंगा नदी में मछुआरों को मछली मारने से रोके जाने पर मुंगेर एसपी से मिलने पहुंचे मुकेश सहनी, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar Road Project: बिहार से झारखंड जाना होगा आसान...इस NH को फोर लेन करने के काम को मिली रफ्तार, 11 बड़े जंक्शन बनेंगे बाथरूम में महिला का वीडियो बनाते पकड़ा गया पेंटर, लोगों ने कर दी पिटाई Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी

बिहार: शराब की छापेमारी के लिए पुलिस बनकर आए थे अपराधी, 4 घरों को बनाया निशाना, लूटपाट के दौरान बकरी भी साथ ले गये

बिहार: शराब की छापेमारी के लिए पुलिस बनकर आए थे अपराधी, 4 घरों को बनाया निशाना, लूटपाट के दौरान बकरी भी साथ ले गये

01-Feb-2022 04:51 PM

SARAN: बिहार में शराबबंदी है इसे और कड़ाई से लागू कराया जा रहा है। शराब की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर रही है। सारण में शराब की तलाशी के लिए कुछ बदमाश पुलिस बन गये। शराब की तलाशी लेने की बात कह चार घरों में बदमाश जबरन घुस गये। खुद को पुलिस बता बदमाशों ने गहने और कैश लूट लिए यही नहीं खूंटे में बंधे बकरी को भी अपने साथ ले गये। साथ ही महिलाओं के नाक-कान से गहने भी छीनकर अपने साथ ले गये। पुलिस की वेश में सभी बदमाश सूमो गाड़ी से आए थे लोगों को भी लगा कि पुलिस आई है। लेकिन कुछ देर बाद पता चला सभी नकली पुलिस थे जो पुलिस की वेश में लूटपाट करने आए थे। 


बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘स्पेशल 26’ आपने देखी होगी। फिल्म में यह दिखाया गया कि कैसे नकली अधिकारी बनकर बदमाश लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर बिहार के लखीसराय में सोमवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। फर्जी आईटी अधिकारी बनकर अपराधियों ने बालू ठेकेदार को करीब 35 लाख रुपये का चूना लगाया था। आज मंगलवार को एक बार फिर कुछ बदमाश नकली पुलिस बनकर चार घरों में लूटपाट की। लखीसराय में जहां इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बदमाश आए थे वही सारण के मढौरा में बदमाश नकली पुलिस बनकर आए और आराम से लूटपाट कर फरार हो गये। आश्चर्य की बात यह है कि गहने और कैश के साथ-साथ बदमाश बकरी भी साथ ले गये। 


आमलोगों में पुलिस का भय है और उसी भय के शिकार लोग हो रहे हैं। लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ मानों खत्म हो गया है। इसी का नतीजा है कि वे अब पुलिस की वेश में डाका डालने निकल रहे हैं। यह पूरा मामला सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चनना गांव का है। जहां देर रात नकली पुलिस बनकर आधा दर्जन अपराधी सूमो गाड़ी से आए और एक-एक कर चार घरों में घुस गये। जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। 


शराब की चेकिंग की बात कह सभी घरों में घुस गये। घर के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तब बदमाश पुलिस का रौब दिखाने लगे। हथियार के बल पर बदमाशों ने आभूषण और नकद लूट लिये। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दौरान बदमाशों ने बकरी को भी नहीं छोड़ा। बदमाश बकरी भी सूमों में रखकर अपने साथ ले गये। ग्रामीणों ने भी बताया कि वे अपराधियों को पुलिस समझ रहे थे। अपराधी हथियार से लैस थे और लकड़ी का विकेट हाथ में लिए हुए थे। 


इस दौरान अपराधियों ने कहा कि वे सभी पुलिस हैं और शराब की तलाशी लेने पहुंचे हैं। जिसके बाद घर में घुस गये और शराब की जांच की बात कह लूटपाट करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की वेश में आए लुटेरों ने किसी को नहीं छोड़ा महिलाओं के नाक-कान से भी गहने छीन लिए और घर में रखे बकरी को भी लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। इस घटना से पुलिस भी हैरान हैं और मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।