Patna CBI Investigation : पटना नीट छात्रा मामले में होगी CBI जांच, बिहार सरकार की अधिसूचना जारी; अब मिलेगा परिजनों को मिलेगा न्याय ? Bihar CBI investigation : मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर‑होम से शिल्पी, बॉबी और चंपा विश्वास तक, जानिए बिहार के मामले में अबतक के क्या रही है CBI जांच की कहानी NEET student case Patna : पटना NEET छात्रा केस: SHO की लापरवाही और वरीय पुलिस अधिकारियों की जल्दबाजी ने मामले को फंसाया, अब CBI से ही न्याय की उम्मीद Ganga river bridge : गंगा नदी पर आरा-बलिया-छपरा को जोड़ने वाला फोरलेन पुल इस महीने से होगा शुरू, अब कम समय में तय होगी दूरी Patna NEET case : पटना NEET छात्रा कांड: अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की पुष्टि train ticket : होली में बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए ट्रेन टिकट्स फुल, वेटिंग लिस्ट 100 पार; इस तरह ले सकते हैं कन्फर्म टिकट Bihar universities : बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पारदर्शिता अनिवार्य, वेबसाइट पर देनी होगी शिक्षक से लेकर फीस तक की पूरी जानकारी Bihar land registry : फरवरी में रविवार को भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, आम लोगों को बड़ी राहत Bihar road projects : बिहार की सड़क परियोजनाओं की धीमी रफ़्तार पर केंद्र सख्त, नितिन गडकरी ने 16–17 फरवरी को बुलाई अहम बैठक Bihar Assembly News : बैठक में सीनियर अफसरों की गैरहाज़िरी पर हथ्थे से उखड़ गए विधानसभा अध्यक्ष, ऑफिसर को दे दी सख्त चेतावनी
18-Oct-2021 03:13 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार हुए 33 बाल कैदियों में से 24 को सकुशल बरामद कर लिया गया है जबकि 9 बाल कैदी अब भी फरार हैं। जिनकी बरामदगी के लिए लगतार छापेमारी की जा रही है। इस बात की जानकारी औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा ने दी है।
पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि फरार बाल कैदियों को कैमूर, बक्सर, गया, जहानाबाद और झारखंड के हजारीबाग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद कर लिया गया है। फरारी मामले में इन बाल कैदियों के खिलाफ औरंगाबाद मुफ्फसिल थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही फरार 9 बाल कैदियों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अन्य बाल कैदियों को भी बरामद कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि खाना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बाल कैदियों ने बीते शुक्रवार 15 अक्टूबर को जमकर हंगामा मचाया था। बाल कैदियों ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था। पुलिस पर पथराव के बाद काफी तोड़फोड़ की गयी थी। जिसमें कई कुर्सियां टूट गई और बिजली के मीटर को भी बाल कैदियों ने उखाड़कर फेंक दिया था।घटना के संबंध में बताया गया था कि खाना देर से मिलने के कारण बाल कैदियों ने जमकर हंगामा मचाया था।
कैंपस से बाहर निकलकर परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डाली थी। बाल कैदियों ने बाहर में लगे बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बने गैबियन भी तोड़ डाला था। वहीं, परिसर में रखे जेनरेटर को भी उलट दिया था। इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो बाल कैदियों ने उन पर पथराव भी कर दिया था।
हंगामे की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल बल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंचे थे और बच्चों को समझा बुझाकर खाना खिलाया था। लेकिन शनिवार 16 अक्टूबर को अचानक प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए। फरार हुए 33 बाल कैदियों में से 24 को सकुशल बरामद कर लिया गया है जबकि 9 बाल कैदी अब भी फरार हैं। जिनकी बरामदगी के लिए लगतार छापेमारी की जा रही है।