गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा
20-Feb-2022 09:30 AM
BAGAHA : बिहार के बगहा से अजीब मामला सामने आ रहा है जहां एक युवती कुछ दिन पहले अचानक अपने प्रेमी के तिलक में पहुंच गई थी. जिसके बाद खूब हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद युवती अचानक गायब हो गई. जिसकी शिकायत उसके परिजन ने थाने में दर्ज कराई. लेकिन अब अचानक से उसके शव के मिलने सनसनी फैल गई है.
बता दें यह मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र का है जहां यौन शोषण की शिकार एक युवती की हत्या कर शव को मिट्टी में दफना दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपित पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर महिला थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटहां के जंगल से शव बरामद किया.
जानकरी के अनुसार युवती को एक गाड़ी में बैठाकर ले गया और हत्या के बाद शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया. बताया गया कि बीते 15 फरवरी की रात में युवती के स्वजन आरोपित के ही घर उसे छोड़कर गए थे. रात दस बजे तक युवती से स्वजनों की बात होती रही. इसके बाद अचानक से मोबाइल बंद हो गया. 16 फरवरी को युवती के स्वजन पप्पू सिंह के घर गए तो वहां कोई नहीं था. जिस कमरे में युवती रह रही थी. वहां ताला लटका था. युवती के परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस घटना पर बगहा एसडीपीओ ने भी इसकी सूचना भैरोगंज थाने को दी गई थी. थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने कहा कि मुझे घटना की कोई सूचना नहीं है. बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद से जवाब-तलब किया है. कहा कि 15 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती द्वारा विवाद किया जा रहा है. इस मामले की जांच कर अवगत कराने का आदेश दिया गया था. फिर भी थानाध्यक्ष ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा. मामले में भैरोगंज के थानाध्यक्ष से जवाब मांगा गया है.