ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather Update: बिहार के 15 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट, जानिए.. कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? Bihar Weather Update: बिहार के 15 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट, जानिए.. कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता

Bihar Politics: आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे RJD विधायक, कहीं तेजप्रताप का खौफ तो नहीं?

seo image title

09-Dec-2024 02:21 PM

By Ganesh Samrat

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में विधानसभा सीटों पर दावे भी ठोके जाने लगे हैं। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस बार हसनपुर सीट से बदले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की परेशानी बढ़ती दिख रही है। सीट जाने के डर से मुकेश रोशन खौफ में हैं। खौफ भी ऐसा कि मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे।


दरअसल, समस्तीपुर के हसनपुर सीट से विधायक और लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया है और महुआ का विकास करने का काम किया है। महुआ से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो और कौन लड़ेगा? तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद महुआ सीट से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को उनकी सीट जाने का डर सताने लगा है। उनका डर वाजिब भी है, क्योंकि  किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी के चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने उनकी सीट से चुनाव लड़ने का जो एलान कर दिया है।


टिकट कटने के डर से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं, वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे, उनको कौन रोक सकता है। टिकट कटने के सवाल पर आरजेडी विधायक ने भारी मन से कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा उन्हें मंजूर है। तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं?


उन्होंने कहा कि अगर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनीक चलाएंगे। जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। पार्टी चीफ लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और महुआ की जनता के सहयोग से सदन में जाने का मौका मिला। 24 घंटे जनता और पार्टी की मजबूती के लिए काम करता हूं। अब पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।


टिकट कटने के खौफ से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे। विधायक के रोने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तेजप्रताप के एलान के बाद मुकेश रोशन खुलकर कुछ बोल तो नहीं पा रहे हैं हालांकि इतना जरूर कह रहे हैं कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हैं, वह चाहें तो बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो राजनीति छोड़कर एक बार फिर से वह अपनी डॉक्टरी फिर से शुरू कर देंगे।





फर्स्ट बिहार/ झारखंड के लिए पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट..