ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी बिहार में दबंगों के हौसले बुलंद: मछली पकड़ने के विवाद में दारोगा को सरेआम पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन

बिहार के होमगार्ड जवानों के लिए बड़ा एलान, 2800 रुपये तक ग्रेड पे देगी नीतीश सरकार

बिहार के होमगार्ड जवानों के लिए बड़ा एलान, 2800 रुपये तक ग्रेड पे देगी नीतीश सरकार

05-Jan-2021 06:08 PM

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार के होमगार्ड जवानों के लिए एक बड़ा निर्णय बिहार सरकार ने लिया है. राज्य के होमगार्ड जवानों को 2800 रुपये तक ग्रेड पे देने का एलान किया गया है.


बिहार में कार्यरत पुलिसकर्मियों के तर्ज पर होमगार्ड के जवानों को भी ग्रेड पे देने का बड़ा फैसला नीतीश सरकार ने लिया है. राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वैतनिक सिपाहियों को ग्रेड पे दिया जायेगा. वेतन पाने वाले होमगार्ड जवानों को तीन श्रेणियों पीoबीo 1 + 2000, 2400 और 2800 का ग्रेड पे का लाभ दिया जायेगा. 


सरकार के फैसले के अनुसार 1 जनवरी 2006 से वैचारिक और 21 जनवरी 2010 से वास्तविक लाभ दिए जाने की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में जमीनों के विशेष सर्वेक्षण में लगे संविदा कर्मियों के वेतन के लिए 168 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं. जबकि सरकार ने ग्राम पंचायतों के मानदेय के लिए 130 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी है. 


कॉमर्शियल वाहनों और मालवाहक मालिकों के लिए एक अच्छी खबर है. नए साल पर सरकार ने उन्हें एक बड़ी राहत दी है. कॉमर्शियल वाहनों और मालवाहक मालिकों रोड टैक्स नहीं देना होगा. बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है कि लॉक डाउन अवधि का रोड़ टैक्स इन्हें नहीं देना होगा.


21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में रोड़ टैक्स पर जुर्माने को माफ किया गया है. पहले सरकार ने 63 दिनों का रोड़ टैक्स माफ किया है. इसके अलावा कैबिनेट विशेष सचिव डॉ उपेंद्र नाथ पांडेय के सेवा विस्तार पर मुहर लगी है. इन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है. 


बाल हृदय योजना के तहत जांच और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी अब दी जाएगी. जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चे को मुफ्त इलाज दिया जायेगा. हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चे का फ्री में इलाज होगा.


आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 पद का सृजन किया जायेगा. जिला क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 143 पदों का सृजन किया जायेगा. भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बने इन जिलों के कमिश्नर को स्मार्ट सिटी लिमटेड का अध्यक्ष बनाया गया है.