पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
02-Oct-2022 06:49 PM
GAYA: सुशासन की पुलिस के हर रोज नये कारनामे आम हो रहे हैं. दो दिन पहले खबर आयी थी कि भागलपुर में पुलिस की गश्ती टीम पंखा चुरा कर ले गयी. अब गया पुलिस के कारनामे का एक वीडियो वायरल हो गया है. गया के थाने ने अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया. थाने से ट्रक में लदे बालू को बेचने का वीडियो वायरल हो गया है।
मामला गया के अतरी थाने का है. अतरी थाने में जब्त किये गये ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लादने और ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जुबान बंद हो गयी है. अतरी के थानेदार दिवाकर विश्वकर्मा ने मीडिया का फोन उठाना बंद कर दिया है. उधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि उन्हें भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की जांच करा कर हकीकत का पता लगाया जायेगा. अगर वाकई थाने से बालू भेजा या बेचा गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
ऐसे सामने आया कारनामा
दरअसल अतरी थाना पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जब्त किया था. ट्रक थाने में खड़ा कर दिया गया. थाने के पास ही देवी मंदिर है जिसका चबूतरा टूट गया है. स्थानीय युवाओं ने उस चबूतरे को ठीक करने का जिम्मा उठाया. युवाओं ने इसके लिए सामान जुटाया. ईट, गिट्टी, सीमेंट का इंतजाम तो हो गया लेकिन बालू नहीं मिल रहा था. स्थानीय युवक अतरी थाने में पहुंचे औऱ थानेदार से कहा कि वे थाने में लगे ट्रक से थोड़ा बालू दे दें लेकिन थानेदार ने इससे मना कर दिया. थानेदार ने कहा कि जब्त गाड़ी से कोई सामान इधर उधर नहीं किया जा सकता. ऐसे में युवक वापस लौट गये।
लेकिन स्थानीय युवक तब हैरान रह गये जब उन्होंने देखा कि थाने में लगे ट्रक से बालू निकाला जा रहा है. ट्रक के उपर दो मजदूर खड़े हैं वे बालू निकाल कर बगल में लगे ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. युवक पुलिस के डर से थाने के अंदर तो नहीं गये लेकिव बाहर से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि मजदूर ट्रक से बालू निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड कर रहे हैं. इसी बीच मजदूरों की नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है तो वे इधर-उधर देखने लगते हैं।
अब अतरी पुलिस के कारनामे का वीडियो वायरल हो गया है. सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस खुलेआम थाने में जब्त बालू को बेचने की हिम्मत कैसे जुटा पा रही है. वैसे भी थाने में कोई सामान जब्त होता है तो उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाता है. जाहिर है जब ट्रक जब्त हुआ होगा तो भी उसका पूरा ब्योरा दर्ज हुआ होगा. ट्रक पर कितना बालू लदा है ये भी कागज में दर्ज होगा. फिर बालू कैसे निकाला जा रहा था. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ये बेहद आसान काम है. दरअसल पुलिस को ये भरोसा होता है कि अवैध बालू को अपना बताने के लिए कोई सामने नहीं आयेगा. अगर आयेगा तो ये कह दिया जायेगा कि बारिश में बालू बह गया. ऐसे में कोई रिस्क नहीं है।