ब्रेकिंग न्यूज़

DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी

बिहार पुलिस में 11880 सिपाहियों की भर्ती पर ग्रहण ! होमगार्ड जवान की अनदेखी पर हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

बिहार पुलिस में 11880 सिपाहियों की भर्ती पर ग्रहण ! होमगार्ड जवान की अनदेखी पर हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

14-Sep-2020 08:12 PM

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित 11880 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा पर ग्रहण लग सकता है. होमगार्ड के लिए पचास फीसदी सीट सुरक्षित किये जाने के बावजूद भी बहुत कम उम्मीदवारों को मौक़ा देने को लेकर पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से जवाब मांगा है. पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को 4 सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है.


पटना हाई कोर्ट ने 11880 पदों के लिए बिहार पुलिस बहाली मामले में होमगार्ड के लिए पचास फीसदी सीट सुरक्षित किये जाने के बावजूद मात्र 1388 होमगार्ड को शारीरिक परीक्षा में बुलाये जाने के मामले में राज्य सरकार से जबाब तलब किया है. न्यायमूर्ति शिवाजी पाण्डेय की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है.


होमगार्ड की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार तथा प्रशांत कश्यप ने अदालत को बताया कि 11880 पदों पर सिपाही की बहाली के सरकार की ओर से एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था.  विज्ञापन में पचास फीसदी सीट होमगार्ड के जवानों के लिए सुरक्षित की गई थी, लेकिन मात्र 1388 होमगार्ड जवानों को ही फीजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया.  कोर्ट ने याचिका में उठाये गए सवालों का जबाब राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया है.



गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में पुलिस कांस्टेबल के 11,880 पद भर जाने हैं.  इस सीएसबीसी भर्ती परीक्षा के लिए 12 जनवरी और 8 मार्च को परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.  12 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में 6,68,016 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जबकि 8 मार्च की परीक्षा में 5,96,641 उम्मीदवार शामिल हुए थे. बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली कोरोना के फेर में फंस गई है. कॉपियों की जांच लॉक डाउन के चलते पूरी नहीं हो पाई है.


👉 यहां क्लिक कर देखिये पूरा रिजल्ट


केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। पर्षद ने लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी.  गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम की बुकिंग 15 अप्रैल से की गई थी. पर लॉक डाउन के चलते इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया.  पर 15 मई से भी यह संभव नहीं लग रहा.  पर्षद के मुताबिक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 21 दिनों का वक्त दिया जाता है.  ऐसे में मई में भी शारीरिक परीक्षा आयोजित करना पाना संभव नहीं लग रहा.


बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है.  इसके तहत पहले लिखित परीक्षा हुई.  इसके आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए पद के मुकाबले पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा.  शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी.  शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में भाग लेना होगा.