BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन
03-May-2023 06:57 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार की राजधानी पटना जिलें में 25 मई को पंचायतों का उपचुनाव होने हैं। यह उपचुनाव मुखिया के पांच, पंचायत सदस्य के 11 व कचहरी पंच के 134 पदों पर होनी है। अब आज इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 9 मई तय की गई है।
दरअसल, राज्य में कुल 3504 पदों पर उपचुनाव कराया जाना है। जिन पदों पर उप चुनाव कराया जाना है उसमें जिला परिषद सदस्य के आठ पद, पंचायत समिति सदस्य के 44 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया का 50 पद, ग्राम कचहरी के सरपंच का 54 पद, ग्राम पंचायत सदस्य का 557 पद और ग्राम कचहरी पंच का 2791 पद शामिल हैं। इन क्षेत्रों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है। इसके बाद अब आज से इन पदों के लिए बुधवार से नामांकन फॉर्म भरा जायेगा। नामांकन की अंतिम तिथि नौ मई है।
वहीं, नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन 15 मई को शाम चार बजे के बाद होगा। इसके बाद 27 मई को वोटों की गिनती होगी। इस बार भी सभी पदों पर मतदान इवीएम से होगा। इसको लेकर मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उपचुनाव कराने की तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए नौ कोषांग बनाये गए हैं।
आपको बताते चलें कि, पटना जिले में कुल 150 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जाना है। जिसमें पंडारक, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, नौबतपुर व घोसवरी प्रखंडों में मुखिया के एक-एक पद। इसके साथ ही पंडारक, पालीगंज, नौबतपुर, बाढ़, दनियावां, मनेर, संपतचक, दानापुर व बिक्रम प्रखंडों में पंचायत सदस्य के एक-एक और दुल्हिनबाजार प्रखंड में दो पद रिक्त हैं।
वहीं, पंच की बात करें तो पंडारक में चार, फुलवारीशरीफ में 23, पालीगंज में 18, बाढ़ में 14, दनियावां व विक्रम में सात-सात, मसौढ़ी, मनेर व दानापुर में छह-छह, बख्तियारपुर, बेलछी, पटना सदर व मोकामा में चार-चार, बिहटा में 17, धनरूआ में दो और नौबतपुर, दुल्हिनबाजार, अथमलगोला, संपतचक, खुसरूपुर, फतुहा, पुनपुन व घोसवरी में एक-एक पद शामिल हैं।