Bihar News: राबड़ी देवी की याचिका पर फैसला आज, CBI और ED मामलों में ट्रांसफर की होगी समीक्षा Bihar News: स्कूल परिसर में छात्रों की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप Bihar Weather: बिहार में ठंड ने बदला गियर, पटना में दिन में भी रात जैसी कनकनी पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, DM ने जारी किया आदेश UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल 1800 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता
18-Nov-2024 04:31 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी।
इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया। लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए 152लीटर शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज शराब तस्करी को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। ताजा मामला में तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया । तस्करों के द्वारा ऑफिस फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सेट कर तस्करी किया जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बजार थाना पुलिस ने लल्लू पोखर पेट्रोल पम्प के पास इरफान की तलाशी ली तो कई थैलों में ऑफिस फाइल था। जब पुलिस ने उन फाइलों को निकाला तो उसके अंदर शराब की ट्रेटा पैक को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
डॉक्यूमेंट रखने वाले फाइलों को बीच से काट उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो152 लीटर विदेशी शराब टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी । गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना की पुलिस लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास से 152 लीटर टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।