ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

बिहार : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

29-Aug-2023 10:31 AM

GAYA : बिहार के गया में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन की एक बड़ी विध्वंसकारी और हिंसात्मक साजिश को विफल कर दिया है। सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर आईईडी, गोला बारूद, कारतूस और हथियार की बरामदगी की गई है। यह बरामदगी सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। 


दरअसल, नक्सली संगठन सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। गया एसएसपी आशीष भारती द्वारा एएसपी अभियान के नेतृत्व में कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 बटालियन, एसटीएफ और जिला पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित सुरक्षा बलों की विशेष टीम ने लुटुआ के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्थान पर छुपा कर रखे गए एक राइफल, 7.62 एमएम के 100 कारतूस को बरामद किया। सुरक्षा बलों ने इनपुट के आधार पर कार्रवाई जारी रखी और पंडरा पहाड़ी के ही दूसरे छोर पर तलाशी अभियान चलाया। 


इस दौरान तीन शक्तिशाली आईईडी भी मिले, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान  सुरक्षा बलों ने पांच प्लास्टिक की बोरी में रखे विस्फोटक और पिट्ठू बैग बरामद किया। प्लास्टिक के बोरी से 13 हजार 800 विस्फोटक (डेटोनेटर) मिले डेटोनेटर 46 पैकेट में थे। एक पैकेट में 300 की संख्या में यह पैक था। इसके अलावा मौके से कोर्डेक्स तार चार बंडल, नक्सलियों की मिलिट्री वाली काली वर्दी, गोला बारूद की थैली भी बरामद की गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 


सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के गुफा वाले ठिकाने से दो बेसिक फोन और दो वाॅकी टाॅकी सेट की बरामदगी की गई है। बरामद हुए आईडी काफी शक्तिशाली थे. जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबसे मारक दस्त पीएलजीए (मिलिट्री दस्ता) का जुुटान पंडरा पहाड़ पर गुफा में हुआ था। 


इधर, इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले की बड़ी योजना तैयार की थी। लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी और जंगल वाले इलाके में असलहे का जखीरा बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर गोला बारूद, हथियार कारतूस, 13 हजार 800 डेटोनेटर, आईईडी की बरामदगी की है. नक्सलियों की नापाक इरादे को विफल कर दिया गया है। उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।