ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

मुखिया का चुनाव हारीं मंत्री की भाभी, इस महिला ने चटाई धूल

मुखिया का चुनाव हारीं मंत्री की भाभी, इस महिला ने चटाई धूल

26-Sep-2021 03:28 PM

MUNGER : बिहार में आज 11 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग हो रही है. इसी से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर मुंगेर जिले से सामने आ रही है जहां बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी चुनाव हार गईं हैं. 


आपको बता दें कि मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी ने मुखिया चुनाव लड़ा था. इसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. उन्‍हें हराकर किरण चौधरी दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुईं हैं. 


मीना देवी को हारने वाली किरण चौधरी दिवंगत विधायक मेवालाल के चचेरे भाई की पत्नी हैं. किरण चौधरी ने जीत हासिल कर मुखिया के पद पर दोबारा कब्ज़ा जमा लिया है. जीत की घोषणा होने के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. 


जानकारी हो कि पहले चरण के लिए जिन पंचायतों में मतदान पूरा हो चुका है वहां आज मतगणना हो रही है. आज सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई. कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. मतदान की हीं तरह मतगणना के लिए भी साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ओसीआर साफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट जारी किया जा रहा है. 


आज 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए मतगणना होगी और चुनाव नतीजे तत्काल जारी कर दिए जाएंगे. उधर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार 27 सितंबर को खत्म हो जाएगा. इस चरण के लिए मतदान 29 सितंबर को होना है. पहले चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित जिलों में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों का चयन मतदाता करेंगे. 


दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर 76, 279 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इनमें सबसे ज्यादा 41405 उम्मीदवारों ने पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरे चरण के लिए 36111 पुरुषों ने और 40168 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 14511 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिनमें 6124 पुरुष और 8387 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया.