ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
21-Jun-2022 12:33 PM
BIHAR: बिहार के 5 जिलों में वज्रपात ने 4 जिंदगियां छिन ली। इसमें पूर्णिया, जमुई, खगड़िया और सहरसा जैसे जिले शामिल हैं। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 की जान चली गई। जबकि मुंगेर में ठनका गिरने से एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पहली घटना सहरसा की है, जहां सोमवार को ठनका गिरने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला कुंदन के रूप में की गई है। वहीं, मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुंदन के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। वह उन्हें पानी पिलाने गया था। ऐसे में वापस आने के दौरान बारिश शुरू हो गयी और वह ठनका की चपेट में आ गया।
दूसरी घटना पूर्णिया की है, जहां मंगलवार को खेत में काम कर रहे किसान की ठनका गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे रूपौली अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकला गांव के रहने वाले भविषण शर्मा के 35 साल के बेटे लक्ष्मण कुमार शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
वहीं, लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव में ठनका गिरने से एक छात्रा की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया। छात्रा की पहचान जमुई जिले के गिधौर प्रखंड निवासी राजीव पासवान की 16 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना सोमवार देर शाम घटी।
खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में ठनका गिरने से एक युवक की जान चली गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही। पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कैथी पंचायत लुचो रजक का 25 साल के बेटे मणि कुमार रजक की वज्रपात से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान मणि घर के पास शौचालय करने चला गया। वहीं मणि के पास ठनका गिरा, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद परिजनों द्वारा मणि को चौथम पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जख्मी मणि को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चौथम पुलिस को दी। पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।
मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बंगाली टोला में बीते रविवार की देर शाम लगभग 10 बजे हुई। बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक घर आग की चपेट में आ गया। इस दौरान जिसमें में रखा सभी सामान पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के समय घर के मालिक अपने परिवार के साथ जमुई के चकाई में अपने एक रिश्तेदार के घर पूजा समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं, आग की चपेट में आने से घर में रखा लगभग 5 लाख का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।