ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

29-Jun-2021 09:23 PM

PATNA : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो रही है. सूबे में मंगलवार को ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में इन सभी 10 लोगों की जान गई है. बीत दिन सोमवार को भी बिहार में 12 लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हुई थी.


मंगलवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन लोगों की जान गई. जबकि पटना में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए. लुहसी गांव के खेत में धान की रोपनी किये जाने के दौरान अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


उधर पूर्वी च़ंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई. पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गयी है. झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई.


पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में मंगलवार को तीन लोग आ गए. ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. अचानक बारिश होने लगी और बिजली चमकी. उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. इसी तरह नालंदा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई.