ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

29-Jun-2021 09:23 PM

PATNA : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो रही है. सूबे में मंगलवार को ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में इन सभी 10 लोगों की जान गई है. बीत दिन सोमवार को भी बिहार में 12 लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हुई थी.


मंगलवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन लोगों की जान गई. जबकि पटना में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए. लुहसी गांव के खेत में धान की रोपनी किये जाने के दौरान अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


उधर पूर्वी च़ंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई. पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गयी है. झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई.


पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में मंगलवार को तीन लोग आ गए. ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. अचानक बारिश होने लगी और बिजली चमकी. उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. इसी तरह नालंदा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई.