Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Bihar Election 2025: शिवहर विधानसभा में JDU-RJD और जनसुराज में टिकट के कितने दावेदार..किसका पलड़ा भारी ? इस बार होगा त्रिकोणीय युद्द Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी
08-May-2020 06:52 PM
PATNA : बिहार में एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. राज्य में अब तक 267 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिससे लोगों के चेहरे पर ख़ुशी का भाव झलक रहा है. बिहार के मरीज अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना से लड़ने में ज्यादा सक्षम हैं.
बिहार में एक दूसरा मरीज हो रहा स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 267 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस आंकड़ें को एनालिसिस करने पर फर्स्ट बिहार की टीम ने पाया कि राज्य में 47.34 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस हिसाब से अगर देखा जाये तो बिहार के अंदर हर एक दूसरा मरीज स्वस्थ हो रहा है. जबकि देश में हालत काफी अच्छे नहीं हैं. भारत में स्वस्थ होव वाले मरीज 27.57 प्रतिशत हैं. यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर हर एक तीसरा कोरोना मरीज ठीक हो रहा है. भारत में अब तक 15539 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 273 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बिहार में इस महीने 3 मौत
कोरोना संक्रमण को लेकर मौत के मामले में बिहार का आंकड़ा इस महीने बिलकुल भी ठीक नहीं रहा है. मई महीने के पहले ही हफ्ते में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले तीन मरीज की मौत इसी महीने हुई है. जबकि इससे पहले मार्च में एक और अप्रैल में एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है. जो कि बिहार में अब तक के पॉजिटिव केस का 0.89 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 103 लोगों की जान गई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 1886 हो गया है. यह कुल मरीजों की तुलना में 3.34 % है.
बिहार में 52% केस एक्टिव
बिहार में अब तक 569 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 267 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. लिहाजा अभी भी बिहार में 297 केस एक्टिव हैं. इस हिसाब से बिहार में अभी भी 52.19 प्रतिशत केस एक्टिव हैं. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 56342 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 37316 एक्टिव केस शामिल हैं. यानी कि भारत में अभी भी 66.23 प्रतिशत केस एक्टिव हैं.
बिहार में ठीक होने वाले मरीजों की लिस्ट -
अरवल - 01
औरंगाबाद - 06
बेगूसराय - 08
भागलपुर - 03
भोजपुर - 10
बक्सर - 45
गया - 06
गोपालगंज - 03
कैमूर - 16
लखीसराय - 02
मधेपुरा - 02
मुंगेर - 42
नवादा - 03
पटना - 20
रोहतास - 34
सारण - 03
सीवान - 25
वैशाली - 02