बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका बड़ा खुलासा: संयोग है या कुछ और...? मंत्री मंगल पांडेय की सभी 'प्रॉपर्टी' के दाम गिरे ! पटना वाले फ्लैट का 1 साल में मार्केट वैल्यू 4.33 लाख हुआ कम, सिवान-दिल्ली में भी भारी नुकसान नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार
03-Sep-2021 02:59 PM
CHAPARA : बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान तरह-तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं. दो दिन पहले गोपालगंज में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का कारनामा सामने आया था जो टीका लेने आय़े लोगों को चप्पल से पीट रही थी. गोपालगंज में ही दीवार फांद कर खिडकी से टीका लेते एक आदमी का वीडियो वायरल हुआ था. अब पड़ोस के सारण यानि छपरा जिले में नयी घटना हुई है. टीकाकरण केंद्र से कुछ दबंग कोरोना वैक्सीन ही ले भागे.
वीडियो भी हुआ वायरल
मामला सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के त्रिलोकचक का है. वहां मनरेगा भवन में टीकाकरण केंद्र लगाया गया है. इस केंद्र पर हुए एक वाकये का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ दबंग उधम मचाते हुए वैक्सीन की शीशी लेकर ही जा रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमा हरकत में आय़ा. दिघवारा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिकी में कहा है कि कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करते हुए जबरन कोरोना वैक्सीन की दो शीशी अपने साथ लेकर चले गये.
महिला स्वास्थ्यकर्मियों को कहा-मेरे घर चलो
टीकाकरण केंद्र औऱ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रोशन कुमार ने पुलिस में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है उसके मुताबिक त्रिलोकचक पंचायत के मनरेगा भवन में वैक्सीनेशनन कैंप लगा था. टीकाकरण के दौरान गांव के ही लालबाबू सिंह, मनीष कुमार गुप्ता अपने कुछ दबंग साथियों के साथ कैंप में पहुंचे. उन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों उषा गुप्ता औऱ कुमारी मीना को कहा कि वे उनके साथ उनके घर चलें. घर पर चलकर उनके परिवार के लोगों को टीका लगायें. महिला टीकाकर्मियों ने कैंप छोड़ कर जाने से इंकार कर दिया.
प्राथमिकी के मुताबिक जब महिला टीकाकर्मी उनके घर जाने को तैयार नहीं हुई तो दबंगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने कैंप में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की. उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गयी. इसके बाद वे कोरोना वैक्सीन की दो शीशी अपने साथ लेकर चले गये.
वैसे बाद में गांव के ही दूसरे लोगों से संपर्क साध कर उन्हें बताया कि वैक्सीन लेकर भागना कितनी गंभीर बात है और इस पर कितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है. इसके बाद दबंगों ने वैक्सीन को वापस लौटा दिया है. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ मामले की पडताल शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्यकर्मियों के मना करने पर उनके साथ बदसलूकी की और दबाव बनाने लगे। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इन्कार करने पर मनीष कुमार ने मारपीट की। धमकी देते हुए कोरोना के दो वायल लेकर फरार हो गए। दबाव डाले जाने पर उन्होंने खाली वायल लौटा दिया।