ब्रेकिंग न्यूज़

NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

बिहार में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी के सिर में मारी गोली और पैसे लेकर चलते बने अपराधी

बिहार में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी के सिर में मारी गोली और पैसे लेकर चलते बने अपराधी

07-Aug-2024 10:59 AM

By First Bihar

ARARIYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है। ऐसे में एक ताजा मामला अररिया से निकल कर सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप बुधवार सुबह करीब सात बजे हथियार से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक 40 वर्षीय युवा मवेशी व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से चलते बने। गोली मवेशी व्यापारी के सिर में मारी गई है। जिससे मवेशी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। 


मृतक मवेशी व्यापारी बाबू अख्तर पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान का बेटा था। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया किवह अपने बेटे बाबू अख्तर, नुमान औऱ चचरे भतीजे अख्तर के साथ मैजिक वाहन से पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव से मवेशी खरीदने मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव जा रहे थे। इसी दौरान रानीगंज- अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से घेरकर गाड़ी को रूकवाया। 

वहीं, गाड़ी रुकते ही बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम देना चाहा। विरोध करने पर एक बदमाश ने बाबू अख्तर को सिर में गोली मार दी। इससे बाद मैजिक में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद खून से लथपथ घायल बाबू नुमान को परिजन इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 


इधर घटना के बाद मौके पर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुटी है। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले के आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में तत्परता से काम कर रही है।