Bihar Crime News: सुप्रीम कोर्ट के जज पर हमला मामले में 5 आरोपी दोषी करार, 20 मई को सजा का एलान; 22 साल पुराने केस में कोर्ट का फैसला Sudhakar Singh exposed corruption in the Bihar: क्या बिहार सरकार कर रही है 10000 करोड़ की लूट? RJD सांसद ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए किया सनसनीखेज खुलासा! India Pakistan: शहबाज शरीफ ने खोली खुद की पोल, माना भारत की मिसाइलों ने कर दी थी पैंट गीली, बंकर में जा छिपा था उनका कायर जनरल Sukanya Samriddhi Yojana: 833 रुपये में बेटी के सपनों को पंख दें... जानिए Sukanya Samriddhi Yojana कैसे बना सकती है आपके परिवारों का भविष्य? Bihar News: 470 करोड़ खर्च यहाँ बनाया जाएगा रेलवे का विशेष पुल, अब ट्रेन के ऊपर से फर्राटे मारेगी दूसरी ट्रेन Crime News: शिक्षिकाओं की पिटाई से मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बर्बरता का खुलासा Shocking love story: 60 साल का वकील डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार , बोला- बचपन का प्यार है! India Pakistan: खौफ में जी रही पाकिस्तानी सेना, आर्मी हेडक्वार्टर को अब रावलपिंडी से हटाने की तैयारी 1st Bihar का फिर बजा डंका...ठेकेदार से मिलकर करोड़ों के भ्रष्टाचार में RCD के 'अधीक्षण-कार्यपालक अभियंता' सस्पेंड, हमने 25 दिसंबर को ही बड़े खेल का किया था खुलासा Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन
01-Oct-2022 06:46 AM
PATNA: शराबबंदी कानून को लेकर फजीहत के बाद सरकार ने तय किया था कि शराब पीकर पहली दफे पकड़े जाने वाले लोगों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा. लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि जो कोई भी शराब पीने के आरोप में जुर्माना देकर छूट चुका है उसके पूरे मोहल्ले या गांव को इसकी खबर दी जाये. लिहाजा ऐसे लोगों के घर के बाहर अब पोस्टर चिपकाया जाएगा. सरकार इस पोस्टर में शराबी के साथ साथ उसके पिता का नाम, पूरा पता तो छपवायेगी ही. ये भी बतायेगी कि उस व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकडा गया था और वह जुर्माना देकर रिहा हुआ है.
घर जाकर होगी जांच
बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग ने ये फैसला लिया है. सरकार ने ये तय किया है कि बिहार में अब तक जो कोई भी शराब पीते हुए पकडा जा चुका है उसके घर के आगे न सिर्फ पोस्टर लगाया जाये बल्कि उसके घर में अधिकारियों की टीम भेजी जाये. वैसे उस पोस्टर पर ये भी लिखा होगा कि अगर वह व्यक्ति दूसरी बार शराब पीते हुए पकड़ा जायेगा तो उसे एक साल के लिए जेल जाना होगा. उस व्यक्ति के घर पोस्टर चिपकाने गए अधिकारियों को अगर थोड़ा भी शक हुआ तो वे अभियुक्त की ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी करेंगे.
50 हजार लोगों के घर चिपकेगा पोस्टर
बिहार के उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने पहली दफे शराब पीकर पकड़े जाने वालों को जुर्माना देकर छोड़ने का प्रावधान किया था. इस प्रावधान के तहत बिहार में पहली दफे शराब पीकर पकड़े गए 50 हजार से अधिक आरोपियों को जुर्माना लेकर छोड़ा जा चुका है. अब सरकार के पास शिकायत आयी है कि जो लोग जुर्माना देकर छूट गये उनमें से कई फिर से शराब पी रहे हैं. ऐसे में बिहार के तमाम एक्साइज इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. उन्हें कहा गया है कि वे सरकारी रिकार्ड देखें कि कौन-कौन से लोग पहली दफे शऱाब पीकर पकड़े जाने के बाद जुर्माना देकर छूटे हैं. एकसाइज इंस्पेक्टर वैसे तमाम लोगों के घर बाहर पोस्टर चिपकायें. पोस्टर के जरिये न सिर्फ उन्हें चेतावनी दें बल्कि आस-पास के लोगों को भी जानकारी दें कि वह व्यक्ति शराब पीने के जुर्म में पकडा जा चुका है.
अगले सप्ताह से शुरू होगा अभियान
शराब के मामले में पोस्टर चिपकाने का ये अभियान अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. मद्य निषेध विभाग के मुताबिक घर के बाहर पोस्टर चिपकाने से समाज में बात फैलेगी और इससे सामाजिक दबाव बनेगा. इसके बाद शराबी शर्म से शराब पीना छोडेगा. सरकारी पोस्टर में सारा डिटेल छपा होगा. आरोपी कब शराब पीकर पकड़ा गया औऱ कितने जुर्माने पर छूटा.
शराबी को चेतावनी भी दी जायेगी
शराब पीकर पकडे जा चुके लोगो के घर पोस्टर चिपकाने गये मद्य निषेध विभाग के अधिकारी चेतावनी भी देंगे. वे शराब पीने वाले को हिदायत देंगे कि अब पकड़े गये तो कम से कम एक साल की जेल होगी. मद्य निषेध विभाग के अधिकारी शराबी के परिजनों से मिलकर उन्हें भी सचेत करेंगे. उत्पाद उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जो लोग पहली दफे शराब पीकर पकड़े जाते हैं वे जुर्माना देने के साथ साथ इस बात की शपथ भी लेते हैं कि वह फिर से शराब नहीं पियेंगे. उन्हें वह शपथ पत्र भी दिखाया जायेगा.