UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल 1800 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस
19-Jul-2024 07:59 PM
By First Bihar
GOPALGANJ: बिहार के मोतिहारी में निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घूटने से 4 मजदूरों की मौत कल हो गयी थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। आज फिर दो लोगों की मौत शौचालय का सेंट्रिंग खोलने के दौरान गैस की वजह से टंकी में गिरने से हो गयी। इस बार बिहार के गोपालगंज में यह घटना हुई है। इस घटना में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
घटना गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है। जहां शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतकों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी 37 वर्षीय सुधीर दुबे, बरौली थाना क्षेत्र के कोटवां गांव शमशाद मियां के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में मृतक सुधीर दुबे का मकान बन रहा है। सुधीर दुबे ने नव निर्मित में शौचालय का टंकी बनवाया था। जिसका सेंट्रिंग खोलने के लिए कोटवां गांव निवासी मजदूर शमसाद मियां को उन्होंने बुलाया था। सुधीर दुबे के बुलावे पर वह अपने साथ एक और मजदूर को लेकर शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के लिए आया हुआ था। जैसे ही शमसाद ने टंकी का स्लैब हटाया अंदर से तेज गैस निकलने लगी। जिसके कारण उसका दम घूटने लगा और वह टंकी में जा गिरा।
शमसाद के टंकी में गिरते ही घर का मालिक सुधीर दुबे मजदूर को बचाने पहुंचे। सुधीर दुबे ने जैसे ही टंकी के अंदर झांका वो भी गैस के प्रभाव में आ गये और वो भी टंकी में ही गिर पड़े। जैसे ही वहां काम करने वाले अन्य मजदूर की नजर गयी वो भी टंकी के पास पहुंच गया। गैस के चपेट में आने से वो भी अचेत हो गया। जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद अचेत पड़े मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया।
वही शौचालय की टंकी में गिरे शमसाद और सुधीर दुबे को निकालने की कोशिश की गयी लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शव को टंकी से बाहर निकाला। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।