पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
18-Sep-2022 09:07 PM
BAGAHA: बिहार के एक सरकारी स्कूल को वहां के टीचर ने अय्याशी का अड्डा बना लिया. गांव के लोगों ने स्कूल के शिक्षक को क्लास रूम में रंगरेलियां मनाते पकड़ा. शिक्षक स्कूल में मिड डे मिल बनाने वाली महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. शिक्षा विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि मामले की जांच कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. बगहा के गोबरहिया मध्य विद्यालय में एक शिक्षक क्लास रूम में ही रंगरेलियां मना रहा था. स्कूल से बच्चे घर चले गये तो टीचर क्लास रूम में ही रसोइया के साथ बंद हो गया. गांव वालों की इसकी खबर मिली तो उन्होंने स्कूल पहुंच कर शिक्षक को रंगे हाथों पकड लिया. ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की पिटाई की और फिर शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी है।
गोबरहिया मध्य विद्यालय में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया शिक्षक अजीत कुमार शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं स्कूल में मिड डे मिल बनाने वाली रसोइया के पति की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. शिक्षक ने रसोइया की गरीबी का फायदा उठाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया. स्कूल में बच्चों की छुट्टी होने के बाद शिक्षक रात में वहीं रूक गया. उसने महिला रसोइय़ा को भी बुला लिया औऱ दोनों क्लास रूम में बंद हो गये. इसी बीच गांव के लोगों को इसकी खबर मिल गयी।
गांव के लोगों ने शोर मचाया तो रात में ही स्कूल में भीड़ लग गई. इसी बीच युवकों ने टीचर अजीत की पिटाई भर कर दी. शिक्षक अजीत और रसोइया को अलग अलग कमरे में बंद कर दिया गया. सुबह होने के बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में आरोपी शिक्षक ने कहा कि वह रसोईया से शादी कर लेगा. लेकिन लोगों का कहना था कि अजीत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में वह दूसरी शादी कर ही नहीं सकता।
गांव के लोगों ने इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी जांच करने का आदेश दिया है. लेकिन भारी बारिश के कारण उस गांव में जाने वाले रास्ता बंद है. जैसे ही आवागमन शुरू होता है वैसे ही गांव में जाकर मामले की जांच की जायेगी और वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार शिक्षक औऱ रसोइय़ा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।