ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

बिहार में पत्नी ने मनरेगा अधिकारी को फंसाया: वाइफ की सूचना पर छापेमारी में 20 लाख कैश, कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद

बिहार में पत्नी ने मनरेगा अधिकारी को फंसाया: वाइफ की सूचना पर छापेमारी में 20 लाख कैश, कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद

13-Sep-2023 08:40 PM

By FIRST BIHAR

DARBHANGA: बिहार में मनरेगा के एक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी यानि पीओ को पत्नी से दुश्मनी लेना काफी मंहगा पड़ गया है. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. उसके बाद पत्नी ने सारी पोल खोल दी. पत्नी की सूचना पर मनरेगा पदाधिकारी के घर रेड हुई तो करीब 20 लाख रूपये नगद के साथ साथ कई प्रोपर्टी के कागजात बरामद हुए हैं.


मामला दरभंगा का है. दरभंगा के घनश्यामपुर और अलीनगर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार निश्चल के घर से आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू की टीम ने अकूत संपत्ति जब्त की है. नवीन कुमार निश्चल के घर से 19 लाख 95 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं. वहीं, कई संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. ईओयू की टीम सारे कागजातों की जांच कर रही है.


पत्नी पर किया था जानलेवा हमला

दरअसल मनरेगा पदाधिकारी नवीन कुमार निश्चल के खिलाफ उनकी पत्नी प्रोफेसर अनिता कुमारी ने 4 सितंबर, 2023 को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रो. अनिता कुमारी ने अपने पति पर जानलेवा हमला करने सहित दोनों जुड़वां बच्चों को मारने की साजिश रचने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनरेगा पदाधिकारी नवीन  कुमार निश्चल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 


पति की गिरफ्तारी के बाद प्रो. अनिता कुमारी ने पुलिस को खबर दिया था कि उनके पति नवीन कुमार निश्चल ने घूस से काफी अवैध पैसा कमाया है और वह सब घर में ही रखा हुआ है. नवीन निश्चल के घर में काला धन होने की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई को इसकी जानकारी दी थी. बुधवार को जिला पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से नवीन कुमार निश्चल के घर में छापेमारी की. 


आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू की टीम ने केवटी थाने के ननौरा स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में नवीन कुमार निश्चल के घर पर छापेमारी की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घर से 19 लाख 95 हजार रुपये सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. दरभंगा के नगर एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. सागर कुमार ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम मकान से मिले दस्तावेजों और कागजातों की जांच कर रही है.


सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया  कि मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार निश्चल की पत्नी ने यह शिकायत की थी कि उनके घर में पति का काला धन है. उनकी पत्नी की शिकायत पर केवटी सीओ चंदन कुमार की मौजूदगी में छापेमारी की गई.  इसमें मकान से 19 लाख 95 हजार रुपये की बरामदगी हुई. ईओयू और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.