Bihar Crime News: प्रदेश में अपराधी बेलगाम, अब गया में युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप Bihar News: 19 जिलों के 51 PHC में होंगे बड़े बदलाव, मरीजों को मिलेंगी कई सारी उत्तम सुविधाएं Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी
10-Sep-2024 04:24 PM
By First Bihar
DELHI: बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बाकी है, लेकिन उसकी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. चुनाव की तैयारी के लिए तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं. बीजेपी और जेडीयू अपना कोओर्डिनेशन ठीक करने का एलान कर रहे हैं. लेकिन एनडीए में घमासान छिड़ने के आसार भी नजर आने लगे हैं. एनडीए में शामिल पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कह दी है.
पुराने फार्मूले पर नहीं होगी सीट शेयरिंग
राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर अलग तेवर दिखाये. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव एनडीए के घटक दल मिलकर लड़ेंगे, लेकिन सीटों के बंटवारे का फार्मूला वह नहीं होगा, जो लोकसभा चुनाव में था. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला सिर्फ उसी चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव में अलग तरीके से सीटों का बंटवारा होगा.
लोकसभा चुनाव में गलती हुई
कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा के फॉर्मूला से नुकसान हुआ है. इससे एनडीए की सीटें कमी. इसलिए अब इसमें सुधार होगा. कुशवाहा ने कहा- “विधानसभा और लोकसभा में सीटों के बंटवारे का फार्मूला अलग-अलग तो होता ही है. लोकसभा का जो फॉर्मूला तय हुआ था, उससे थोड़ा नुकसान हुआ है. पुराने अनुभव के आधार पर आदमी आगे करेक्ट करता है. इसलिए करेक्शन होगा. विधानसभा चुनाव में नये सिरे से बात होगी.”
सीटों के बंटवारे में झमेला होगा
उपेंद्र कुशवाहा ने खुल कर तो कुछ नहीं कहा कि लेकिन इतना संकेत जरूर दे दिया कि एनडीए में सीटों का बंटवारा आसान नहीं होगा. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जिस तरह से उन्हें सिर्फ एक सीट दिया था, वैसा विधानसभा चुनाव में नहीं होगा. सूत्र बता रहे हैं कि कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए कम से कम 30 विधानसभा सीट मांगने वाले हैं.
वैसे बिहार में एनडीए में अभी बीजेपी के साथ साथ जेडीयू, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास (लोजपा-आर), पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा), जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. एनडीए में 6 पार्टियां पहले से हैं. वहीं, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की एनडीए में वापसी की चर्चा हो रही है. ऐसे में छह से सात दलों के बीच सीटों का बंटवारा करना बेहद मुश्किल होगा. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एनडीए से अलग लड़ी थी. पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू 115, बीजेपी 110, वीआईपी 11 और हम 7 सीटों पर लड़ी थी.
बिहार में NDA में होगा खेला: राज्यसभा जाते ही उपेंद्र कुशवाहा ने बदले तेवर,कहा-पुराने फार्मूले पर नहीं होगी सीट शेयरिंग,विधानसभा और लोकसभा में सीटों के बंटवारे का फार्मूला अलग-अलग तो होता है. लोकसभा का जो फॉर्मूला तय हुआ था, उससे थोड़ा नुकसान हुआ @UpendraKushRLM #Bihar… pic.twitter.com/KlHTegOEXZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 10, 2024