ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान

बिहार में मास्टर साहब का नया कारनामा, CO से सेटिंग कर बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन

बिहार में मास्टर साहब का नया कारनामा, CO से सेटिंग कर बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन

10-Dec-2022 04:36 PM

GOPALGANJ: बिहार में शिक्षकों के अजब-गजब कारनामें सामने आते रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को ही बेच डाली है।शिक्षक के इस काले कारनामें में सीओ ने उसका साथ दिया है। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है जबकि आरोपी सीओ को पद से हटा दिया गया है। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला मांझा अंचल के मांझा बाजार स्थित करोड़ों के सरकार जमीन की बिक्री से जुड़ा है।


दरअसल, गोपालगंज के मांझा बाजार में करोड़ों की सरकारी जमीन की जमाबंदी कराकर उसका सौदा कर दिया गया है। जमीन के सौदे में शिक्षक संतोष महतो ने दलाल की भूमिका निभाई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम नवल किशोर चौधरी ने मांझा अंचल के सीओ शाहिद अख्तर को पद से हटा दिया है और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सीओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।


आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। शिक्षक अपना मोबाइल घर पर छोड़कर फरार हो गया है। आरोपी शिक्षक के नेपाल भाग जाने की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक संतोष महतो एक शिक्षक होने के साथ ही जमीन माफिया भी है और सीओ शाहिद अख्तर का बेहद करीबी है। मामले में अंचल कार्यालय के कई अन्य कई और राजस्व कर्मचारी भी जांच टीम की रडार पर हैं।


सदर एसडीएम के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक के घर पर की गई छापेमारी में भू-बंदोबस्ती के कागजात, सीओ की मुहर, मोबाइल, लैपटॉप, लगान की रसीद और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर मांझागढ़ थाने में केस दर्ज कराया गया है। बता दें कि शिक्षक संतोष महतो ने दलाली के धंधे से अकूत सम्पति बनाई है। फिलहाल पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।