ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?

बिहार में माफियाओं की दबंगई: जवानों को वर्दी उतार कर पीटा, पैसे-मोबाइल सब लूट लिया

बिहार में माफियाओं की दबंगई: जवानों को वर्दी उतार कर पीटा, पैसे-मोबाइल सब लूट लिया

04-Feb-2022 10:31 PM

MUNGER: बिहार में बेखौफ होते जा रहे माफियाओं ने एक बार फिर सुशासन को रौंद दिया है. बिहार के मुंगेर जिले में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को बुरी तरह पीटा है. माफियाओं की पिटाई से खनन विभाग के चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. माफियाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा मारा और फिर नगद रूपये से लेकर मोबाइल औऱ टार्च तक छीन लिया. खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी कह रहे हैं कि उन्हें वर्दी उतरवा कर पीटा गया. हालांकि स्थानीय लोग कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं. उनका कहना है कि अवैध वसूली के कारण ये वाकया हुआ है. 


घटना मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव में हुई है जिसमें खनन विभाग के चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. खनन विभाग के वाहन को भी तोड़ दिया गया. घटना गुरूवार की देर रात हुई. अपने उपर हुए हमले के बाद खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों के घऱ में जाकर पनाह मांगते रहे औऱ खुद को बचाने की गुहार लगाते रहे. लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. फिर सुरक्षाकर्मी वहां से जान बचा कर भाग निकले. 


ग्रामीणों और खनन विभाग की अलग कहानी

स्थानीय ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं औऱ अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ कर बालू लदी गाड़ियों को पार करा रहे हैं. लेकिन खनन विभाग के कर्मचारी कुछ औऱ कहानी सुना रहे हैं. मुंगेर के जिला खनन पदाधिकारी गोपाल साह ने बताया कि गुरुवार की रात खनन विभाग के आरक्षी शिवेंद्र चौधरी, शंकर कुमार यादव, सुनील कुमार यादव नवल किशोर सिंह के साथ खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के भलुआकोल गांव में बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ने वाहन को घेर लिया और हमला कर दिया. उन लोगों ने खनन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की. हमले के दौरान खनन विभाग की टीम से मोबाइल, टॉर्च के साथ साथ एक हजार नकद लूट लिये गये. वहीं मारपीट में आरक्षी सुनील कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, नवल किशोर सिंह और शिवेंद्र चौधरी जख्मी हो गए.


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू का कारोबार करने वाले माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है. उन्होंने बताया कि खनन विभाग की ओर से मुंगेर के खड़गपुर थाना को घटना की मौखिक जानकारी दी गयी है. जल्द ही लिखित रूप से शिकायत भी की जाएगी. उधर घटना के बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि रात में बालू लदे वाहनों से उगाही की जा रही थी. उन्हें लगा कि नकली पुलिस बनकर पैसा वसूली का खेल चल रहा है. इसलिए उन्हें घेरा गया. 


हालांकि अब तक इस घटना की लिखित शिकायत खड़गपुर थाने में नहीं की गयी है, लिहाजा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में खनन विभाग ने सिर्फ मौखिक जानकारी दी है. पुलिस उनके लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है. जैसे ही उनका आवेदन मिलेगा पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी