Police Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, अन्य फरारों की तलाश जारी Bihar Crime News: भीषण गोलीबारी में 4 की मौत, कई गंभीर हालत में इलाजरत Bihar news: बेगूसराय में 20 लाख की विदेशी शराब बरामद, बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत Bihar Crime News: तलवार से बहू की गर्दन काट सनकी ससुर फरार, तलाश में जुटी पुलिस Bihar Mid Day Meal: मिड डे मील में पाई गई गड़बड़ी तो हेडमास्टर के साथ इन अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज, ACS सिद्धार्थ ने चेताया Bihar Rojgar Mela: इस जिले में 17 मई से 13 जून तक रोजगार मेला, 200 युवाओं की सीधी भर्ती, मत चूकें मौका Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा प्रभारी अंचल निरीक्षक, 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार Bihar Bhumi: अब अमीन और पंचायत सचिवों को राजस्व कार्यों की जिम्मेदारी, निर्देश जारी Bihar Sucide News: मंदिर में साथ की एक आखिरी पूजा, फिर गंगा में प्रेमी-प्रेमिका ने ली जलसमाधि, मौत बना रहस्य
04-Feb-2022 10:31 PM
MUNGER: बिहार में बेखौफ होते जा रहे माफियाओं ने एक बार फिर सुशासन को रौंद दिया है. बिहार के मुंगेर जिले में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को बुरी तरह पीटा है. माफियाओं की पिटाई से खनन विभाग के चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. माफियाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा मारा और फिर नगद रूपये से लेकर मोबाइल औऱ टार्च तक छीन लिया. खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी कह रहे हैं कि उन्हें वर्दी उतरवा कर पीटा गया. हालांकि स्थानीय लोग कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं. उनका कहना है कि अवैध वसूली के कारण ये वाकया हुआ है.
घटना मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव में हुई है जिसमें खनन विभाग के चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. खनन विभाग के वाहन को भी तोड़ दिया गया. घटना गुरूवार की देर रात हुई. अपने उपर हुए हमले के बाद खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों के घऱ में जाकर पनाह मांगते रहे औऱ खुद को बचाने की गुहार लगाते रहे. लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. फिर सुरक्षाकर्मी वहां से जान बचा कर भाग निकले.
ग्रामीणों और खनन विभाग की अलग कहानी
स्थानीय ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खनन विभाग के सुरक्षाकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं औऱ अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ कर बालू लदी गाड़ियों को पार करा रहे हैं. लेकिन खनन विभाग के कर्मचारी कुछ औऱ कहानी सुना रहे हैं. मुंगेर के जिला खनन पदाधिकारी गोपाल साह ने बताया कि गुरुवार की रात खनन विभाग के आरक्षी शिवेंद्र चौधरी, शंकर कुमार यादव, सुनील कुमार यादव नवल किशोर सिंह के साथ खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के भलुआकोल गांव में बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ने वाहन को घेर लिया और हमला कर दिया. उन लोगों ने खनन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की. हमले के दौरान खनन विभाग की टीम से मोबाइल, टॉर्च के साथ साथ एक हजार नकद लूट लिये गये. वहीं मारपीट में आरक्षी सुनील कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, नवल किशोर सिंह और शिवेंद्र चौधरी जख्मी हो गए.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू का कारोबार करने वाले माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है. उन्होंने बताया कि खनन विभाग की ओर से मुंगेर के खड़गपुर थाना को घटना की मौखिक जानकारी दी गयी है. जल्द ही लिखित रूप से शिकायत भी की जाएगी. उधर घटना के बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि रात में बालू लदे वाहनों से उगाही की जा रही थी. उन्हें लगा कि नकली पुलिस बनकर पैसा वसूली का खेल चल रहा है. इसलिए उन्हें घेरा गया.
हालांकि अब तक इस घटना की लिखित शिकायत खड़गपुर थाने में नहीं की गयी है, लिहाजा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में खनन विभाग ने सिर्फ मौखिक जानकारी दी है. पुलिस उनके लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है. जैसे ही उनका आवेदन मिलेगा पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी