BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
16-Jun-2021 08:37 PM
PATNA : बिहार में इस साल धान और गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी हुई. सरकारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की विकेंद्रीकृत व्यवस्था के कारण इस साल 35.58 लाख मेट्रिक टन धान और 4.56 लाख मेट्रिक टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में धान और गेहूँ की विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला है. इस साल 35.58 लाख मीट्रिक टन धान का रिकार्ड अधिप्राप्ति किया गया और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में गेहूँ की खरीद नाम मात्र की होती थी. 12 जून की समीक्षा बैठक के बाद लगा कि 15 जून, 2021 तक 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की अधिप्राप्ति हो जाएगी लेकिन यह ख़ुशी की बात है कि 15 जून, 2021 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार 4 लाख 56 हजार मे0 टन गेहूँ की रिकार्ड खरीद की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्साहवर्धक उपलब्धि है. अगले वर्ष धान और गेहूँ की और अधिक खरीद की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जा सके.
गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. मीटिंग में सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने गेहूं अधिप्राप्ति के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण दिया. प्रेजेंटेशन में उन्होंने जिलावार गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या, पेमेंट की स्थिति आदि की जानकारी दी थी.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वर्ष 2008 में कृषि रोडमैप की शुरूआत की गयी, जिसमें फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये. राज्य में धान, गेहूॅ सहित कई फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों बढ़ी है. पहले राज्य में किसी फसल अधिप्राप्ति की कोई व्यवस्था नहीं थी. हमलोगों ने इसके लिये योजनाबद्ध ढ़ंग से काम किया. उसका परिणाम है कि इस वर्ष 35 लाख मेट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुयी है और 15 जून तक 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूॅ अधिप्राप्ति हो जायेगी, यह बिहार के लिये एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच इस बात को प्रचारित करें कि राज्य सरकार अधिक से अधिक अधिप्राप्ति करना चाहती है ताकि इसका लाभ उन्हें मिले.
सीएम नीतीश ने कहा कि धान और गेहूॅ की अधिप्राप्ति को अगले वर्ष से और बढ़ाना है. पूरे राज्य में क्षेत्रवार उत्पादन और उत्पादकता का अध्ययन कराकर उस आधार पर अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखें और उसे प्राप्त करें. अगले वर्ष धान और गेंहू की और अधिक अधिप्राप्ति कर पायेंगे, इस लक्ष्य पर काम करना है. अब तक के अनुभवों को आधार बनाते हुये बेहतर कार्ययोजना बनाकर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैक्स की क्रियाशीलता और कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये कार्य करें. सहकारी समितियों एवं राज्य खाद्य निगम की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के उपाय करें. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) और अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को तेजी से हो, इसका एक सिस्टम बनायें.