Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Governor RN Ravi : गवर्नर आरएन रवि और DMK में टकराव, राष्ट्रगान विवाद के बीच गवर्नर ने भाषण दिए बिना छोड़ा सदन नितिन नबीन बने BJP के बॉस, बांकीपुर विस सीट पर प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस नेता का तंज- ''आशा है आप मोदी- शाह की 'कठपुतली' मात्र बनकर नहीं रहेंगे'' Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव को 25 जनवरी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, राजद में हो सकता है बड़ा संगठनात्मक बदलाव Bihar crime : बिहार में 6 नए फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू; पढ़िए किन चीजों में मिलेगी बड़ी मदद Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Bihar Transport: परिवहन विभाग में 69 लाख का घपला...अदना सा 'ऑपरेटर' पर केस, खेल का असली खिलाड़ी कौन ? तत्कालीन डीटीओ-नाजिर की भूमिका की जांच को लेकर EOU से शिकायत Vande Bharat Sleeper Express : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन का डेट तय, बिहार होकर गुजरेगी लेकिन ठहराव नहीं
23-Sep-2021 10:36 AM
SASARAM : बिहार में एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकती है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी वास्तविकता को दर्शाती तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ताजा मामला रोहतास जिले से सामने आया है जहां एक भाई अपनी घायल बहन को पीठ पर लादकर अस्पताल में घूमता हुआ दिखा. उसे हॉस्पिटल में एक स्ट्रेचर तक नहीं मिल सका. इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.
घटना सासाराम के सदर अस्पताल की है. दरअसल, सदर अस्पताल से लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है. जहां एक भाई अपनी घायल बहन को पीठ पर लादकर अस्पताल में घूमता हुआ दिखाई दिया. उसे स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराया गया. बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के तेलड़ा के रहने वाले सुनील कुमार रजक की बहन बाइक से चोट लग जाने के कारण घायल हो गई थी. उसके इलाज के लिए वह किसी तरह अस्पताल पहुंचा.
हॉस्पिटल में इस वार्ड से उस वार्ड तक एक्स-रे हाउस से लेकर रसीद काउंटर तक अपनी बहन को पीठ पर ही लेकर घूमता रहा. उसे स्ट्रेचर की सुविधा मुहैया नहीं हो सकी. किसी स्वास्थ्य कर्मी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी. भाई स्ट्रेचर के अभाव में अपनी बहन को पीठ पर लेकर अस्पताल के परिसर में घूमता दिखाई दिया. इस संबंध में पूछने पर मरीज के भाई सुमीन कुमार रजर ने बताया कि किसी ने उन्हें साधन उपलब्ध नहीं करवाया.
फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अगर इस तरह की बात है तो लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्ट्रेचर और व्हील चेयर उपलब्ध है.