कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
14-Feb-2024 12:32 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR : बिहार में बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना में कई गली पिता तो कई पुत्र को लगी इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी और इलाज के लिए आनन फ़ानन में निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में दोनों पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है जहां एक और पूजा पाठ का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ डबल मर्डर ने मुजफ्फरपुर में सनसनी फैला दी।
मिली जानकारी के अनुसारी मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में जो पिता पुत्र की हत्या हुई है वह दोनों मिलकर एक होटल लिए थे और देर रात से ही मिष्ठान एवं अन्य चीज की तैयारी कर रहे थे क्योंकि आज मिष्ठान दुकान सह होटल का उद्घाटन होना था तभी ऐसी वारदात हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो आज जिस होटल का ओपनिंग करने वाले थे पिता पुत्र इस होटल में दोनों सभी चीजों को संभाल कर रख रहे थे, तभी अचानक सुबह दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश आ पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और बड़े आराम से सभी भाग निकले। गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगने की बात सामने आई है जिसे इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी किरण कुमार यादव जिनका उम्र करीब 45 वर्ष है तथा उनके पुत्र विराट यादव जिसका उम्र करीब 20 वर्ष है दोनों की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला भी तूल पकड़ा था जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था जिसका तार होटल से भी जुड़ा है। जिसको लेकर आपस में टशन चल रहा था पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है। अस्पताल में दोनों की मृत्यु हुई है। इलाज के दौरान पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। प्रेम प्रसंग एवं अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। जल्द ही पूरे कांड का पुलिस उद्वेदन कर लेगी।