पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
15-Jan-2022 08:23 PM
GAYA: ऐसा शायद सिर्फ बिहार में ही हो सकता. कोरोना का वैक्सीन देने की ट्रेनिंग सरकारी नर्स ले. सरकार उसकी ड्यूटी वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाये. लेकिन नर्स घर पर बैठी रहे और सरकारी टीकाकरण केंद्र पर उसका पति लोगों को टीका लगाता रहे. नर्स की इस करतूत के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है.
ये मामला गया जिले का है. नर्स के पति का टीका देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद जिलाधिकारी ने मोहडा प्रखंड के कजूर अस्पताल में तैनात एएनएम प्रतिमा कुमारी और उसके पति सुजीत कुमार पर एफआईआर करने का आदेश दिया है. प्रतिमा कुमारी और उसके पति की करतूत का वीडियो वायरल हुआ था जिससे सरकार की फजीहत हो रही थी. इस वीडियो की जांच में मामला सच पाया गया जिसके बाद डीएम ने एफआईआर करने का निर्देश दिया है.
दरअसल गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के ठाकुर राणा रंजीत सिंह उच्च विद्यालय में बुधवार को कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया गया था. इस कैंप में सरकारी एएनएम प्रतिमा कुमारी की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ उसमें नर्स के बजाय दूसरा व्यक्ति लोगों को वैक्सीन देता दिखा. लोगों ने पता किया तो मालूम हुआ कि वह नर्स प्रतिमा कुमारी का पति सुजीत कुमार है.
इसके बाद जिलाधिकारी मोहरा के कजूर अस्पताल के प्रभारी डॉ विपिन शर्मा को एएनएम प्रतिमा कुमारी और उसके पति सुजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि वीडियो तो अब वायरल हुआ है जबकि हकीकत ये है कि एएनएम का पति पिछले सालों से अस्पताल में अपनी पत्नी की जगह ड्यूटी कर रहा था.
वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन शर्मा ने बताया कि जांच में ये आरोप सही पाया गया है कि एनएम प्रतिमा कुमारी के बदले उसका पति लोगों को वैक्सीन लगा रहा था. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एएनएम और उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अतरी थाना में आवेदन दिया गया है. लेकिन अतरी थानेदार ने कहा कि अब तक ऐसा कोई आवेदन थाना में नहीं आया है.