मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
04-May-2021 08:30 PM
PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 105 लोगों ने दम तोड़ दिया है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है.
मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 14 हजार 794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2681 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के अलावा बिहार के 6 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. गया में 767, वैशाली में 637, नालंदा में 618, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 891 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.
इसके अलावा अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
बिहार में एक दिन में रिकार्ड 105 लोगों की मौत हुई है. राजधानी पटना में अब तक सबसे ज्यादा 845 लोगों की मौत हुई है. जबकि भागलपुर में 208, मुजफ्फरपुर में 167, गया में 135, नालंदा में 129, दरभंगा में 110 और पश्चिम चंपारण में 104 लोगों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 2926 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुए 94 हजार 891 टेस्ट में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का रिकवरी औसत गिरकर 78.36 % हो गया है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 4, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 94891🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 110430 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/lo6pQEeR2s