MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
06-Jan-2021 09:44 PM
PATNA : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर में अधिकारियों के साथ मीटिंग की और दावा किया कि वो किसी को इत्मिनान से बैठने नहीं देंगे. हर हाल में अपराध को कंट्रोल किया जायेगा लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री की मीटिंग ख़तम हुई, अपराधियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया. पूर्णिया में डबल मर्डर की घटना समेत राज्य के 4 जिलों में अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 लोगों को गोली मार दी.
पहली घटना सासाराम की है, जहां काराकाट थाना इलाके के इटावा में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बिक्रमगंज से दुकान बंद कर गोरारी लौट रहे एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल दुकानदार की पहचान निकेश सोनी के रूप में की गई है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी इलाके की है, जहां पेपर मिल परिसर में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की पहचान रिशु साह के रूप में की गई है, जो सदर थाना इलाके में तिवारी टोला के वार्ड नम्बर 32 में रहने वाले प्रभु शरण साह का बेटा बताया जा रहा है. गंभीर हालत में रिशु साह को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीसरी घटना नालंदा जिले की है, जहां छविलापुर थाना इलाके में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने के कारण दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय पुलिस ने विम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
चौथी घटना पूर्णिया जिले के बीकोठी थाना की है, जहां मौजमपट्टी ओपी क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर गोलियों की बौछार हुई. मधेपुरा के बिहारीगंज जा रहे मोजमपट्टी निवासी अरुण यादव (40) की राजघाट पश्चिम टोला के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पांचवी घटना भी पूर्णिया जिले की ही है. पुलिस अभी राजघाट पश्चिम टोला वाले मामले की जांच ही कर रही थी कि दोपहर ढाई बजे मौजमपट्टी के ही सिसवा गांव के समीप बाइकसवार बदमाशों ने कुख्यात बदमाश बुच्चन यादव के भतीजा रूपेश यादव (32) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान 10 से 15 राउंड फायरिंग भी की.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा और एक कारतूस घटनास्थल से बरामद किया. एक के बाद एक दो हत्याओं से मौजमापट्टी के लोगों में दहशत है. छह थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हम आपको बता दें कि सरदार पटेल भवन में राज्य के सीनियर पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों पर नकेल कसा जायेगा. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अधिकारियों से कह दिया कानून-व्यवस्था पर किसी तरीके का कोई समझौता नहीं होगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उनकी वजह क्या है, उसके लिए कौन से लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं, यह सुनिश्चित करें.
सीएम ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर अधिकारियों को कहा है कि आप खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करें. हर स्तर पर अपराध रुकना चाहिए. निर्दोष किसी भी हालत में जेल नहीं जाना जाना चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से कहा गया है कि जिले में लगातार एसपी के संपर्क में रहें और जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं उन घटनाओं की पल-पल की जानकारी लें. उस पर क्या कार्रवाई हुई उसकी भी जानकारी लें. अपराध की जो घटनाएं हो रही हैं उनकी मूल वजह पता करने की कोशिश करें. सीएम ने यह भी बताया कि अधिकारियों को बड़े आपराधिक संगठन और बड़े आपराधिक लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.