ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR LAND : बिहार के जमीन मालिक ध्यान से पढ़ लें यह खबर, नहीं किया यह काम तो बढ़ जाएगी परेशानी; सर्व को लेकर नया आदेश जारी होली की तैयारी में जुटे शराब तस्कर, हरियाणा नंबर Škoda कार से विदेश शराब की बड़ी खेप बरामद बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: तेल-डालडा के थोक विक्रेता सहित 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत Bihar Weather Update: बिहार में प्री-मानसून सीजन...इस दिन 13 जिलों में बारिश की संभावना, आज इन 29 जगहों पर हुई वर्षा PMCH Run For Good Health: स्वस्थ जीवन के लिए हजारों डॉक्टर्स और पूर्व छात्र दौड़े बिहार में अपराधी बेलगाम: खटाल से दूध लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत के लिए बाबा गरीबनाथ मंदिर में विशेष पूजा Nitish Kumar को इतना डर: अपने वार्ड में CM के कार्यक्रम में पहुंचे पार्षद को पुलिस ने धक्के मार कर निकाला, शिलापट्ट पर था नाम फिर भी जलील हुए वैशाली में नाव हादसा: सेल्फी लेने के चक्कर में 6 बच्चे डूबे, 2 की लाश बरामद CO Shreya Mishra Video Viral: 'थोड़ा बढ़ा के दीजिए...'! महिला CO का घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल...तब सरकार ने किया था सस्पेंड, अब इस शर्त के साथ हुए निलंबन मुक्त

BIHAR में चोरों का नया कारनामा: पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गये, जेनरेटर, शेल्टर और दूसरे सामान की भी चोरी

BIHAR में चोरों का नया कारनामा: पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गये, जेनरेटर, शेल्टर और दूसरे सामान की भी चोरी

14-Apr-2023 08:53 PM

MUZAFFARPUR: बिहार में चोरों ने नये कारनामे को अंजाम दिया है. चोरों ने पूरा मोबाइल टावर ही चुरा लिया है. चोर न सिर्फ मोबाइल टावर चुरा ले गये बल्कि टावर के साथ साथ जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर समेत पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया. टावर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. बता दें कि बिहार में मोबाइल टावर चोरी की ये दूसरी घटना है. 


मोबाइल टावर चोरी का ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में ये घटना हुई है. टावर कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. टावर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को बताया है कि टावर के साथ लगे सारे उपकरण को भी गायब कर दिया गया है. 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में GTAL इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था. यह पिछले कई महीने से बंद पडा था. एक दिन पहले कंपनी का एक कर्मचारी मोबाइल टावर के निरीक्षण के लिए पहुंचा तो देखा कि वहां टावर ही नहीं है. सिर्फ चबूतरा है जिस पर टावर लगा था. टावर के साथ लगाया गया जेनरेटर और उसके शेल्टर के साथ साथ स्टेबलाइजर समेत सारे सामान भी गायब थे.चोरी किये गये सामान की कीमत तकरीबन साढ़े चार लाख रूपये बतायी जा रही है.


पुलिस की पूछताछ में जमीन की मालकिन मनीषा कुमारी ने बताया कि कुछ महीने पहले कुछ लोग आए थे. उन्होंने खुद को टावर कंपनी GTL कंपनी का कर्मचारी बताया था. उन लोगों ने कहा था कि चूंकि इस टावर का कोई काम नहीं है इसलिए इसे ले जा रहे हैं. उसके बाद वे लोग टावर को खोलकर ले गए. टावर के साथ जितने उपकरण थे, उसे भी पिकअप पर लाद कर साथ ले गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक दिन-दहाडे चोरी की ये घटना हुई. चोरों ने दिन में ही टावर खोला और फिर पिकअप वैन मंगवा सामान लाद कर ले गये.


बिहार में पहले भी हुई है टावर की चोरी


बता दें कि बिहार में मोबाइल टावर चोरी की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले पटना में मोबाइल टावर की चोरी कर ली गयी थी. पिछले साल पटना में ये घटना हुई थी. वहां भी चोरों ने खुद को टावर कंपनी का कर्मचारी बताकर पूरे टावर की चोरी कर ली थी. पटना में 25 लोगों ने तीन रात तक गैस कटर से मोबाइल टावर काटा था. फिर सभी टुकड़ों को एक ट्रक में लादकर गायब हो गये थे.