Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी Bihar News: शिक्षा के लिए कर्ज लेने में पटना के विद्यार्थी अव्वल, यह जिला सबसे पीछे Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी इन 17 जिलों में तबाही, IMD ने चेताया Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली
18-Aug-2021 04:36 PM
PATNA : बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सूबे में बाढ़ ने ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्या जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के पास पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली/पहुंचने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव भी किया गया है.
परिचालन रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें :
1. 18.08.2021 को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल ।
2. 19.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल ।
3. 18.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ।
4. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ।
5. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ।
6. 19.08.2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल
7. 19.08.2021 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल ।
8. 19.08.2021 को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें :
1. 18.08.2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
2. 18.08.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ।
3. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
4. 18.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी ।
5. 17.08.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ।
6. 18.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
7. 18.08.2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
8. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलेगी ।
9. 18.08.2021 को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलेगी ।
10. 17.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02350 नई दिल्ली-गोड्डा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी ।
11. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर-अजमेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
12. 17.08.2021 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी ।
13. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
14. 19.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें :
1. 18.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 04412 आनंद विहार- भागलपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में किया जाएगा एवं यहीं से यह 19.08.2021 को 04411 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल बनकर प्रस्थान करेगी ।