देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप
09-Sep-2024 11:12 AM
By RAKESH KUMAR
ARA: बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है। मामूली विवाद पर भी लोग एक दूसरे को गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को सुबह सुबह गोलियों से भून दिया। गोली लगने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजूक बनी हुई है।
दरअसल, पीरो अनुमंडल अंतर्गत सहार थाना के पेरहाप गांव में संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे प्रियांशु राय ने अपने चचेरे चाचा कमलेश राय और मनोरंजन राय को गोली मार दी। जिसमें कमलेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मनोरंजन राय गंभीर रूप से घायल हो गया है। मनोरंजन को कंधे में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना अध्यक्ष के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं तथा एफएसएल की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई है। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि कमलेश राय के पिताजी तीन भाई थे और उसमें एक चाचा की कोई संतान नहीं थी और उनकी लगभग सारी संपत्ति कमलेश राय और उसके भाई ने अपने नाम कर ली थी जिसके कारण चचेरे भाई प्रियांशु राय और उनके परिवार से विवाद चल रहा था।
पूर्व में भी जमीनी विवाद और संपत्ति विवाद में ही दोनों परिवार में आपस में गोली चल चुकी है पुराने एक मामले में आज कमलेश राय और मनोरंजन राय आरा कोर्ट जाने के लिए घर से जैसे ही निकले घर के पास में ही प्रियांशु राय और उसका एक साथी झाड़ी में घात लगाकर छिपे हुए थे, जैसे ही कमलेश राय और मनोरंजन राय घर से बाहर सड़क पर आते हैं वैसे ही प्रियांशु राय और उसके साथी के द्वारा उनके ऊपर फायरिंग कर दी जाती है जिसमें की कमलेश राय की घटना स्थल पर मृत्यु हो जाती है।
प्रियांशु राय तथा उसके साथी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर इस घटना में लाइनर का काम करने महिला अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम जगह-जगह छापामारी कर रही है।