ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

सीवान में ज्वेलरी शॉप से कैश और 5 लाख के गहने बदमाशों ने लूटे, सुपौल में कपड़ा व्यवसायी के मैनेजर से ढाई लाख की हुई लूट

सीवान में ज्वेलरी शॉप से कैश और 5 लाख के गहने बदमाशों ने लूटे, सुपौल में कपड़ा व्यवसायी के मैनेजर से ढाई लाख की हुई लूट

30-Jan-2022 08:08 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दो जिलों में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। सीवान में जहां स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार रुपये कैश और 5 लाख के गहने अपराधियों ने लूट लिए तो वही सुपौल में कपड़ा व्यवसायी के मैनेजर से दो लाख रुपये की लूट दिनदहाड़े कर ली गयी है। बिहार में अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 


सबसे पहले हम बात सीवान की करते हैं जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक बार फिर सर्राफा कारोबारी को अपना निशाना बनाया है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के भालुई सिटी की है जहां हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख के आभूषण और 25 हजार कैश लूट लिए और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। पीड़िता स्वर्ण व्यवसायी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना से एक बार फिर से सर्राफा कारोबारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। दिनदहाड़े लूट की हुई इस बड़ी वारदात से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है। 


अब बात सुपौल की करते हैं जहां अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी के मैनेजर गिरधारी लाल अग्रवाल को अपना निशाना बनाया है। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली और मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया एनएच-327E स्थित टॉल प्लाजा के पास की है। 


घटना के संबंध में कपड़ा व्यवसायी के प्रबंधक गिरधारीलाल अग्रवाल और साथ में मौजूद अन्य कर्मियों ने बताया कि वे सभी मुरलीगंज से पैसा कलेक्शन के लिए स्कोर्पियो से निकले थे। अररिया जिले के खजुरी, छातापुर, तमकुल्हा से कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज आ रहे थे। जैसे ही जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप पहुंचे। पीछे से छह सात बाइक सवार करीब तेरह चौदह की संख्या में हथियार से लैस अपराधी अचानक स्कोर्पियो के सामने आ गए औऱ लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर दो तीन राउंड गोली भी चलायी गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।